Manipur की घटना को लेकर डॉ अंबेडकर समाज सुधार समिति के ने महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
कुशीनगर तहसील खड्डा में डॉ अंबेडकर समाज सुधार समिति तहसील इकाई खड्डा के द्वारा मणिपुर हिंसा के खिलाफ जुलूस निकालकर व नारेबाजी करते हुए एसडीएम खड्डा को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जहां उन्होंने मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने की माग की और कहां की
देश में गरीब अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के साथ आए दिन बलात्कार हत्या लूट डकैती ओ महिलाओं को निर्वस्त्र नंगा कर घुमाने तथा हत्या किए जाने की सनसनीखेज समाचार प्राप्त हो रहे हैं जिसके कारण उक्त वर्ग के लोगों में सरकार व तथाकथित समाज के प्रति जनाक्रोश व्याप्त है उदाहरण के लिए मणिपुर में महिलाओं को नग्न कर तथा उनके साथ दुराचार करने जैसी जघन्य अपराध हुए हैं
हाल ही में कुछ दिन पूर्व में दलित युवक पर मध्यप्रदेश में पेशाब करने तथा आंध्र प्रदेश में दलित युवक के मुंह में पेशाब कर मारने पीटने जैसी घटनाएं या साबित करती है कि देश के दलित चाहे पुरुष हो या महिला कहीं भी सुरक्षित नहीं है उनका शोषण किया जा रहा है उनके साथ अमानवीय कृत्य किया जा रहा है
इस भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में भारतीय संविधान के नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति पर हो रहे अत्याचार उत्पीड़न बलात्कार हत्या जैसी अन्य घटनाओं को रोका जाए तथा उपरोक्त प्रकरण में दोषियों को कठोर दंड दिया जाए ताकि निकट भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।
इस मौके पर सुभाष गौतम रामधनी प्रधान छठू प्रसाद निराला खदेरू गौतम नौमि प्रसाद चौधरी नरसिंह प्रसाद गौतम शंभू गौतम दिनेश गौतम रामानंद गौतम नागेंद्र कुमार गौतम एडवोकेट विजय कुमार भारती सत्येंद्र कुमार चौधरी एडवोकेट संदीप गौतम रामाश्रय प्रसाद पारस प्रसाद रामचंद्र बौद्ध आदि लोग मौजूद रहे
सौजन्य : Computers jagat
नोट : समाचार मूलरूप से computersjagat.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !