अब लाल की तलाश में खुद नाव लेकर निकले पिता और भाई
गहमर। कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय गांव स्थित नरवा घाट पर शुक्रवार की शाम गंगा में डूबे युवक का चार दिन बीतने के बाद भी कुछ पता नहीं चला। वाराणसी से आई पीएसी एवं एसडीआरएफ की टीम युवक को खोजने में नाकाम है। वहीं, पंजाब से घर पहुंचे पिता-पुत्र सोमवार की सुबह होते ही गांव के कुछ लोगों के साथ नाव लेकर गंगा में शिवम् की तलाश में निकल गए। वे शिवम की तलाश में देर शाम तक बक्सर की तरफ निकल गए हैं। वहीं, मां का करूण क्रंदन देख हर किसी की आंखें नम हो जा रही हैं।
ऐंठी गोइठी गांव स्थित दलित बस्ती निवासी जग्गू राम के दो बेटे सत्यम (25) और शिवम (21) हैं। वह दोनों बच्चों और पत्नी सावित्री के साथ लुधियाना पंजाब में रहते थे। जहां प्राइवेट नौकरी करके परिवार का खर्च चलाते हैं। कुछ माह पहले घर में शादी थी, जिसमें शामिल होने के लिए शिवम आया था और यहीं पर रूक गया।
21 जुलाई की शाम करीब तीन बजे अपने दोस्तों के साथ नरवा (नारायण घाट) स्नान कर रहा था। जहां पैर फिसल जाने से गहरे पानी में चला गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों से युवक की तलाश कराई, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
घटना के बाद वाराणसी से आई पीएसी की टीम ने युवक का तलाश की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। रविवार की सुबह एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
इधर घटना की जानकारी होते ही जग्गू राम परिवार के साथ पंजाब से रविवार की देर रात घर पहुंचे तो गांव में कोहराम मच गया। सुबह होने पर जग्गू राम अपने बेटी की तलाश में नाव लेकर निकल पड़े। उसके साथ उसका बड़ा बेटा सत्यम और गांव के भी कुछ लोग थे। सभी शिवम् की तलाश में देर शाम तक बक्सर की ओर चले गए। वहीं, घर पर सावित्री का रो-रोकर बुरा हाल है।
एसडीआरएफ एवं पीएसी के जवानों के द्वारा युवक की तलाश कराई गई, लेकिन पानी अधिक होने और तेज बहाव के कारण इनको तलाश करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है खोजने का प्रयास किया जा रहा है।
-पवन कुमार उपाध्याय कोतवाल
सौजन्य : Amar ujala
नोट : समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !