विद्यालय में दलित बच्चों से भेदभाव किए जाने की बीईओ ने की जांच
नवाबगंज। विद्यालय में दलित बच्चों के साथ शिक्षकों के भेदभाव के मामले में सोमवार को बीईओ ने जांच पड़ताल की। इस दौरान शिकायतकर्ता अपनी शिकायत से मुकर गया।
फाजिलपुर गांव के प्रेमपाल मुहावट ने शनिवार को अधिकारियों से शिकायत करने के साथ ही पुलिस को तहरीर देने का आरोप लगाया था। गांव के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक दलित बच्चों के साथ भेदभाव करते हैं। सोमवार को इस मामले में बीईओ विवेक शर्मा ने जांच पड़ताल की तो उसकी शिकायत झूठी पायी गयी। वह खुद भी अपनी शिकायत से मुकर गया। जांच पड़ताल में उन्हें पता चला कि विद्यालय में नल पर पानी पीने के दौरान उसकी बेटी के चोट लग गयी थी।
जिससे नाराज होकर उसने झूठी शिकायत की थी। बीईओ विवेक शर्मा ने बताया कि हैंडपम्प पर पानी पीने के दौरान बेटी के चोट लगने से नाराज होकर उसने झूठी शिकायत की थी। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। शिकायतकर्ता कोई कार्रवाई नहीं चाहता है। दोनों पक्षों ने पुलिस को समझौते का पत्र दिया है।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !