आंध्र प्रदेश: नाबालिग दलित लड़की से 2 किशोरों ने किया रेप, पीड़िता ने की आत्महत्या
आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में रहने वाली एक 13 वर्षीय दलित लड़की ने रेप के बाद नहर में कूदकर जान दे दी। उसका शव लापता होने के 4 दिन बाद पमारू मंडल में नहर में मिला।
पुलिस ने बताया कि लड़की से 2 किशोरों ने रेप किया, जिसके बाद उसने लोकलाज के डर से जान दी। उन्होंने मामले में लोकेश और नरेंद्र को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने उनके खिलाफ POCSO समेत अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
20 जुलाई को स्कूल से वापस नहीं लौटी थी पीड़िता
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़िता 20 जुलाई को स्कूल गई, लेकिन वापस नहीं लौटी। इसके बाद माता-पिता ने उसी दिन पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने 8 टीमें गठित कर जांच शुरू की और शक होने पर लोकेश को हिरासत में लिया। उसने सख्ती पर अपना जुर्म कबूल लिया। उसने बताया कि वह लड़की को अपने रिश्तेदार नरेंद्र के साथ एक लॉज में ले गया और मिलकर रेप किया। बाद में लड़की ने अपमानित होकर यह कदम उठाया।
सौजन्य : News bytes app
नोट : समाचार मूलरूप से newsbytesapp.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !