सीधी पेशाब कांड के बाद MP से सामने आई एक और शर्मसार करने वाली घटना, दलित के चेहरे पर पोता मानव मल, हुई थी यह गलती
भोपाल। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में पिछले दिनों एक आदिवासी मजदूर पर पेशाब किए जाने के मामले ने तूल पकड़ा था। अब राज्य से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक और घटना सामने आई है। छतरपुर जिले में एक दलित व्यक्ति के चेहरे और शरीर पर इंसानी मल पोत दिया गया। आरोपी दूसरी जाति से है।
पीड़ित दशरथ अहिरवार ने शनिवार को पुलिस में शिकायत की। इसके बाद आरोपी रामकृपाल पटेल को पुलिस ने हिरासत में लिया। रामकृपाल के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
पीड़ित दशरथ अहिरवार से हुई थी यह गलती
अहिरवार ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा कि वह शुक्रवार को छतरपुर जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर बिकौरा गांव में नाली बना रहा था। आरोपी पास के हैंड पम्प पर नहा रहा था। इसी दौरान अहिरवार की गलती से निर्माण कार्य में इस्तेमाल किया जा रहा ग्रीस पटेल के शरीर पर लग गया।
इस बात से पटेल को गुस्सा आ गया। जिस मग से वह नहा रहा था उसी मग में इंसानी मल भरकर ले आया और उसे पीड़ित पर फेंक दिया। मल पीड़ित के चेहरे और शरीर पर लग गया। अहिरवार ने पटेल पर जाति संबंधी गाली देने का भी आरोप लगाया है। अहिरवार ने आरोप लगाया, “मैंने मामले की सूचना पंचायत को दी और बैठक बुलाई। इंसाफ करने के बदले पंचायत ने शुक्रवार को मुझ पर 600 रुपए का जुर्माना लगाया।”
खेल-खेल में एक दूसरे पर चीजें फेंक रहे थे लोग
एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल ने इस मामले में कहा कि रामकृपाल पटेल के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 (सार्वजनिक रूप से अश्लील कृत्यों या शब्दों के लिए सजा) और 506 (आपराधिक धमकी) और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। वे खेल-खेल में एक-दूसरे पर चीजें फेंक रहे थे, तभी अहिरवार ने पटेल के हाथ पर ग्रीस लगा दिया। इसके बाद पटेल ने हाथ से मानव मल उठाया और अहिरवार की पीठ पर फेंक दिया।
सौजन्य : Asianet news
नोट : समाचार मूलरूप से asianetnews.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !