दलित नाबालिग छात्रा के साथ युवक पर दुष्कर्म का आरोप, जंगल में दिया वारदात को अंजाम
गावां/गिरिडीह: झारखंड के गिरडीह में गावां थाना क्षेत्र की एक दलित नाबालिग छात्रा को जंगल ले जाकर एक युवक चंदन कुमार यादव ने दुष्कर्म किया। बाद में उसे छोड़कर फरार हो गया।
पीड़िता ने बताया कि वह गुरुवार को अपने बंद पड़े बैंक खाते को चालू करवाने बैंक ऑफ इंडिया गावां शाखा आई थी। आरोपित युवक ने उसे अपना मोबाइल नंबर दिया, इसके बाद वह घर चली गई।
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
कथित तौर पर गुरुवार रात आरोपी और पीड़िता दोनों के बीच फोन पर बातचीत हुई। इसके बाद शुक्रवार को उसने उसे बैंक के पास मिलने बुलाया।
शुक्रवार को जब वह बैंक आई तो वहां से युवक उसे बहला फुसलाकर अपनी बाइक पर बैठाकर पटना गांव से आगे जंगल की ओर ले गया, जहां उसने दुष्कर्म की वारदा को अंजाम दिया। इसके बाद उसे बैंक के पास लाकर छोड़ दिया और कहने लगा कि तुम अपने घर जाओ हम अपने घर जाते हैं।
हालांकि, छात्रा उसी के साथ जाने की जिद कर रही थी, लेकिन युवक ने कहा कि हमलोग दो-तीन दिन में शादी कर लेंगे। इसके बाद छात्रा बैंक के पास ही हंगामा करने लगी कि चंदन कुमार नामक युवक ने दुष्कर्म कर बैंक के पास लाकर छोड़ दिया।
छात्रा पहले भी घर से भाग चुकी है
हंगामा होते देख लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद छात्रा ने गावां थाना जाकर आपबीती बताई। थाना प्रभारी ने कहा कि यह छात्रा इसके पूर्व भी घर से कई बार भाग चुकी है।
एक बार स्वजन के आवेदन पर इसे देवघर से बरामद भी किया गया था। उसे कुछ माह के लिए बाल सुधार गृह भी भेजा गया था।
पुलिस क्या कहती है?
इधर, पुलिस ने छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना से इनकार किया है। छात्रा समाचार लिखे जाने तक गावां थाने में ही मौजूद थी व पुलिस ने उनके स्वजन को सूचना दे दी थी।
छात्रा के स्वजन ने भी कहा कि वह दो-तीन बार बिना बताए घर से भागी है। हाल ही में उसे पुलिस के सहयोग से देवघर से बरामद किया गया था।
हालांकि, छात्रा के साथ दुष्कर्म हुआ है या नहीं इसका खुलासा मेडिकल जांच से ही हो पाएगा। फिलहाल, छात्रा को थाने में रखा गया है।
सौजन्य : Dainik jagran
नोट : समाचार मूलरूप से jagran.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !