चित्रकूट में पहले 4 साल के बच्चे ने छू लिया बर्तन, दबंगों ने पहले उसे फिर उसके परिवार को पीटा
सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी छुआछूत की बीमारी कम होने का नाम नहीं ले रही है। ताजा मामला यूपी के चित्रकूट जनपद से सामने आया है।
जहां चार वर्षीय आदिवासी नौनिहाल के एक ब्राह्मण समाज की महिला के पानी से भरे बर्तन को छू लेने पर उसकी पिटाई कर दी है। जिसका विरोध करने पर दबंगों ने पीड़ित नौनिहाल के परिवार के साथ लाठी-डंडों से जमकर मारपीट कर दी है। जिससे उनको कई गंभीर चोटे आई है। जिसके बाद पीड़ित परिवार न्याय के लिए मानिकपुर थाने में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की है।
मामला मानिकपुर थाना क्षेत्र के रामपुर कल्याणगढ़ गांव का है। जहां दलित आदिवासी कोल महिला छोटी पत्नी लल्लू अपनी चार वर्षीय नौनिहाल बच्ची को लेकर गांव में लगे सरकारी नलकूप पर पानी भरने के लिए गई हुई थी। तभी उसकी चार वर्षीय बच्ची ने एक ब्राह्मण समाज की महिला के पानी से भरे बर्तन को छू लिया,जिसके बाद उस महिला ने बच्ची को मार दिया। तो दलित महिला उसका विरोध किया तो ब्राम्हण समाज की महिला ने अपने पति भोले व बेटे प्रदीप को बुलाकर दलित आदिवासी कोल महिला और उसके पति लल्लू की लाठी डंडों से उनकी जमकर पिटाई कर दी जिससे उनको कई चोटे आ गई है।
जिसके बाद पीड़ित दलित आदिवासी कोल परिवार ने न्याय की गुहार के लिए मानिकपुर थाने में शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है ।वही इस मामले में मानिकपुर थाना प्रभारी का कहना है,कि मामले में एक शिकायती पत्र मिला है जिसमे पानी भरने को लेकर मारपीट हुई है जिसपर मामले की जॉच की जा रही है जिसके आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी। अब सवाल यह उठता है कि छुआछूत की बीमारी को खत्म करने के लिए सरकारों ने तमाम प्रयास किए हैं लेकिन बावजूद इसके आज भी छुआछूत जैसी बीमारी बनी हुई है आखिर कब तक छुआछूत की बीमारी खत्म होगी ।
सौजन्य : Patrika
नोट : समाचार मूलरूप से patrika.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !