एग्जाम सेंटर से बाहर आते ही बीएड की छात्रा का हुआ अपहरण, फिर बनाया रेप का शिकार
राजस्थान के दौसा शहर में एक B.Ed कॉलेज की छात्रा के साथ रेप की घटना उजागर हुई है। पीड़िता परीक्षा की तैयारी के लिए अपने रिश्तेदार के यहां रह रही थी और 13 जुलाई को एग्जाम देने गई थी। इसी दौरान उसे उसके भाई के दोस्त विजय कुमार मीना ने उसे अगवा कर लिया और इसके बाद रेप का शिकार बनाया किया गया। पीड़िता ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया है, जिसकी जांच जारी है। पुलिस अब आरोपी की खोज में जुटी है।
दौसा: शहर के B.Ed कॉलेज की छात्रा के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 24 साल की B.Ed स्टूडेंट परीक्षा की तैयारी के लिए अपने रिश्तेदार के यहां दौसा आई हुई थी। दौसा में रिश्तेदार के यहां रहकर परीक्षा की तैयारी कर रही थी। 13 जुलाई को उसकी दौसा के एक निजी महाविद्यालय में परीक्षा थी। लेकिन इस दिन जब वो एग्जाम देने गई तो उसके साथ ऐसी घटना घटी, जिसने उसे बड़ा दर्द दे दिया।
एग्जाम सेंटर से ले गया बाइक पर बैठाकर
पीड़िता के अनुसार जैसे ही 24 वर्षीय की छात्रा निजी कॉलेज सेंटर से परीक्षा देकर बाहर आई, तो उसके भाई का दोस्त बाइक लेकर वहां पहुंचा। इसके बाद उसने उसे घर छोड़ने का भरोसा दिया और मोटरसाइकिल पर बैठा लिया। इसके बाद शहर की एक निजी होटल में लेकर गया, यहां उसके साथ रेप किया। इसके बाद वारदात के बारे में किसी को जानकारी देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद पीड़िता ने जब यह बात अपने परिजनों को बताई तो परिजनों ने पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
इसके बाद पीड़िता महिला थाने पहुंची। युवती ने अपने भाई के दोस्त विजय कुमार मीना निवासी निठार जिला भरतपुर के खिलाफ रेप का केस दर्ज कराया। फिलहाल महिला थाना पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल करा दिया है। वहीं न्यायालय में भी 164 के बयान करा दिए हैं और पुलिस अब आरोपी को तलाश कर रही है। महिला थाना अधिकारी गोपाल लाल शर्मा ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए एक टीम को भरतपुर भेजा गया है, शीघ्र ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
सौजन्य : Navbharat times
नोट : समाचार मूलरूप से navbharattimes में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !