पंजाब में दलित समाज से डिप्टी CM बनाने की मांग:AAP विधायक बोले- योग्य व्यक्ति को मिलना चाहिए मौका, वह भी पद के लिए काबिल
पंजाब में सत्ताधारी दल आम आदमी पार्टी में दलित डिप्टी CM बनाए जाने की मांग उठने लगी है। सरकार के ही नाभा से विधायक देव मान ने कहा कि दलित समाज को भी मौका मिलना चाहिए। उनमें भी बहुत सारे ऐसा नेता हैं जो उप मुख्यमंत्री बनने की काबिलियत रखते हैं।
देव मान ने कहा कि वह ऐसा नहीं कहते कि उन्हें ही डिप्टी चीफ मिनिस्टर बनाया जाए और न ही उनकी कोई ऐसी मांग है। उनकी मांग दलित समुदाय से क़ाबिल व्यक्ति को इस पद रक बिठाए जाने की है। यह इस वक्त समय की जरूरत है। पहली बार चुनाव जीत कर विधानसभा में पहुंचे देव मान ने साथ ही यह भी कहा कि वैसे वह भी इस पद के योग्य हैं। वह भी सारे शर्तें पूरी करते हैं।
पार्टी के प्रति वफादारी और लोकसेवा बनाती है मुझे योग्य
नाभा के विधायक देव मान ने कहा कि वह भी पार्टी के दलित योग्य उम्मीदवारों में शामिल हैं जो डिप्टी सीएम बनने की हैसियत रखते हैं। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के प्रति वफादार हैं। लोकसेवा के कारण ही लोगों ने उन्हें विधायक चुना और विधानसभा में भेजा। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रति उनकी वफादारी और लोकसेवा ही उन्हें डिप्टी सीएम बनाए जाने के योग्य बनाती है।
विधानसभा में साइकिल लेकर पहुंचने पर आए थे चर्चा में
नाभा के विधायक गुरदेव सिंह देव मान विधानसभा चुनाव जीतने के बाद पहली बार उस समय चर्चा में आए थे जब वह विधानसभा में साइकिल लेकर पहुंचे थे। उन्होंने उस वक्त अपने साक्षात्कार में कहा था कि वह साइकिल से ही चलेंगे अपने क्षेत्र में भी गाड़ी का इस्तेमाल नहीं करेंगे। लेकिन चंडीगढ़ के अपने दूसरे दौरे के दौरान वह गाड़ी में पहुंचे थे। इस पर काफी राजनीतिक बयानबाजी भी हुई थी।
बाढ़ में फोटो शूट को लेकर हुए थे ट्रोल
विधायक गुरदेव सिंह मान किसी न किसी बात को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। अभी पंजाब में बाढ़ का माहौल है। कोई जिला ऐसा नहीं है जहां पर कुदरती आपदा ने लोगों तो परेशान न किया हो। नाभा में भी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बने तो लोगों की सार लेने के लिए विधायक देव मान भी घर से प्रभावित क्षेत्रों के लिए निकले। लेकिन इस दौरान वह अपने फोटो शूट को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !