छात्र शक्ति के बाद दलित समाज उतरा सड़कों पर:बोले- गैंगरेप आरोपियों को फांसी की सजा, नौकरी व सुरक्षा दी जाए
जोधपुर जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी (जेएनवीयू) कैंपस में नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप के मामले को लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है। छात्रशक्ति के बाद अब रैगर समाज बी दलित बच्ची को न्याय दिलाने की लिए सड़कों पर उतरे। बुधवार को समाज के लोगों ने राष्ट्रपति, पीएम और सीएम के नाम ज्ञापन जिला कलेक्टर को दिया। समाज ने 7 सूत्री मांग पत्र सौंपकर आरोपियों को फांसी की सजा सुनाने की मांग की है।
दरअसल, जोधपुर में 15 जुलाई को तीन स्टूडेंट्स ने जेएनवीयू के ओल्ड कैंपस में नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने चार घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद से नाबालिग गैंगरेप की हर कोई निंदा करने और आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहा है। लगातार दो दिन तक छात्र शक्ति सड़कों पर प्रदर्शन किया। बुधवार को रैगर समाज के मौजिज लोग सड़कों पर उतर गए। कलेक्ट्रेट पहुंचे। सात सूत्री मांगों का ज्ञापन राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सीएम के नाम का जिला कलेक्टर को सौंपा।
समाज के लोगों का कहना है कि जोधपुर जेएनवीयू कैंपस में नाबालिग बच्ची के साथ जो गैंगरेप हुआ है। उसको लेकर सभी समाज में रोष है। दलित समाज ने आज कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। जो दोषी है उनको कड़ी से कड़ी सजा मिले। हमारी मांग है कि आरोपियों को आगामी 7 दिनों में फांसी की सजा दी जाए। वहीं, गैंगरेप में लिप्त अन्य आरोपियों को चिन्हित कर उनकी भी गिरफ्तारी की जाए। गैंगरेप पीड़ित को स्थाई नौकरी, पुर्नवास, सुरक्षा दी जाए। वहीं, आरोपियों की प्रोपर्टी को कुर्क किया जाए।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !