सोशल मीडिया पर मित्रता : मिलने बुलाकर रेस्टोरेंट में बलात्कार
जोधपुर। सोशल मीडिया पर मित्रता करने के बाद शहर की पॉश कॉलोनी के रेस्टोरेंट में मिलने के दौरान एक युवक ने युवती से बलात्कार किया। घबराई पीडि़ता ने परिजन को अवगत कराया और फिर आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया। उधर, एक महिला ने सात साल बाद एक युवक के खिलाफ बलात्कार व शादी होने के बावजूद ब्लैकमेलिंग के लिए धमकाने का आरोप लगाकर एफआइआर दर्ज कराई।
पुलिस के अनुसार निकटवर्ती गांव की 22 साल की एक दलित युवती ने जैसलमेर जिले में फलसूण्ड निवासी एक युवक के खिलाफ मित्रता करने के बाद मिलने का झांसा देकर बलात्कार करने का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि छह माह पहले इंस्टाग्राम पर फलसूण्ड निवासी आरोपी युवक से मित्रता हुई थी। दोनों में चैट होने लगी और वे एक-दूसरे के करीब आने लगे। गत 15 जुलाई को युवक जोधपुर आया। युवती को पॉश कॉलोनी के एक रेस्टोरेंट में मिलने के लिए बुलाया, जहां उसके साथ बलात्कार किया। घबराई पीडि़ता घर पहुंची, जहां उसने परिजन को आपबीती बताई। फिर वो थाने आई और बलात्कार व एससी-एसटी की धाराओं में मामला दर्ज कराया। सहायक पुलिस आयुक्त को जांच सौंपी गई है।
बलात्कार कर पति व ससुराल पक्ष को भेजी अश्लील फोटो
उधर, एक महिला ने पुलिस कमिश्नर के समक्ष परिवाद पेश कर एक युवक के खिलाफ बलात्कार व ससुराल पक्ष को अश्लील फोटो भेजकर तंग-परेशान व ब्लैकमेलिंग करने का मामला दर्ज कराया। आरोप है कि वर्ष 2016 में अविवाहित होने के दौरान उसका सम्पर्क प्रेम पंवार से हुआ था। उसी साल होटल में मिलने के दौरान आरोपी ने उससे बलात्कार किया था। अगले साल युवती की शादी हो गई थी। इसके बावजूद वह ब्लैकमेलिंग करता रहा। आरोपी ने पति व ससुराल पक्ष को उसके अश्लील फोटो भेज दिए। उसकी प्रताड़नाओं से परेशान होकर पीडि़ता पुलिस कमिश्नर के समक्ष पेश हुईं और लिखित शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
सौजन्य : Patrika
नोट : समाचार मूलरूप से patrika.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !