काम पर जाते वक्त दलित महिलाओं के साथ छेड़छाड़, विरोध करने पर मारपीट, SSP से लगाई न्याय की गुहार
मेरठ। भावनपुर थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में काम करने जाने के दौरान गांव के ही रहने वाले दबंग आरोपी दलित महिलाओं के छेड़खानी करते हैं. पीड़ित महिलाएं आरोपियों का विरोध करती है, तो आरोपी उनके साथ मारपीट भी कर चुके हैं.
पीड़ित महिलाओं ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की. सोमवार को भारी संख्या में ग्रामीण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की.
भावनपुर थाना क्षेत्र एक गांव निवासी लोगों का आरोप है कि वह दलित समुदाय है और उनके परिवार की महिलाएं जब काम पर जाती है, तो गांव के ही दबंग ठाकुर बिरादरी के युवक बिट्टू, अमरपाल, शेखर, कपिल, रिंकू आए दिन उनके साथ छेड़छाड़ करते हैं.
पीड़ित ग्राम वासियों का आरोप है कि जब महिलाएं आरोपियों का विरोध करती है, तो आरोपी उनके साथ मारपीट भी करते हैं. ग्राम वासियों ने बताया कि आरोपियों की हरकतों से परेशान होकर उन्होंने दलित बिरादरी के लोगों की एक पंचायत बैठाई थी, जब आरोपियों को पंचायत के बारे में जानकारी मिली, तो आरोपियों ने पंचायत में पहुंचकर लोगों के साथ जमकर मारपीट कर दी.
दबंग आरोपियों की शिकायत ग्राम वासियों ने थाना पुलिस से की. लेकिन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। सोमवार को ग्रामीण भारी संख्या में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऑफिस पहुंचे और आरोपियों पर कार्रवाई की गुहार लगाई.
वहीं, मामला संज्ञान में आने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान ने भावनपुर थाना पुलिस को मामले में जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
सौजन्य : News rovi
नोट : समाचार मूलरूप से news.rovi.games में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !