दलित नाबालिग को रेप की VIDEO से ब्लैकमेल कर रहे थे रेपिस्ट, तंग आकर युवती ने किया सुसाइड
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में रेप पीड़िता दलित नाबालिग युवती ने अपने घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती के साथ गांव के ही दो युवकों ने 8 जून को रेप किया था। अब आनन-फानन में पुलिस ने आरोपी शिवम और सोनू को गिरफ्तार कर लिया। वहीं लापरवाही बरतने पर एसपी ने हैदरगढ़ थाने के एसआई योगेंद्र प्रताप को सस्पेंड कर दिया है।
गांव वालों के मुताबिक तब पुलिस ने इस मामले में समझौता करा दिया था, जिसके बाद आरोपी बेख़ौफ़ हो गए थे और आते जाते युवती के साथ छेड़खानी भी करने लगे थे, जिससे युवती मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। अब लड़की ने जान दे दी। आरोपी रेप की वीडियो से लड़की को ब्लैकमेल कर रहे थे।
पूरा मामला हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र का है। जहां 14 जून को एक युवक ने किशोरी से रेप कर दिया था। इस घटना को लेकर पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत की, लेकिन उसके बाद भी 2 दिन तक पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया। एसपी के आदेश पर 17 जून को पुलिस ने रेप का केस तो दर्ज किया, लेकिन आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया।
आरोपी पीड़िता और उसके परिजनों को लगातार धमका रहा था। इससे तंग आकर किशोरी ने बुधवार रात घर में फंदे से लटककर जान दे दी। इसकी सूचना मिलते ही आनन-फानन में कोतवाली पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया।
सौजन्य : Lalluram
नोट : समाचार मूलरूप से lalluram.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !