4 बेखौफ बदमाशों ने दलित युवक को बीच बाजार मारी गोली, हालत गंभीर
रायबरेलीः उत्तर प्रदेश के रायबरेली में अपराधी बेखौफ नजर आ रहे हैं। यहां दबंगों ने एक बाइक सवार दलित युवक को रास्ते में रोककर गोली मार दी। गंभीर हालत में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। हमलावर युवक को गोली मारने के बाद फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। पीड़ित के भाई की ओर से 4 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। मामला जिले के गुरबख्शगंज थाना इलाके के टिकरा गांव का है।
जानकारी के मुताबिक, टिकरा गांव के रहने वाले 22 साल के दुर्गेश उर्फ कल्लू अपने दोस्त को घर छोड़कर बाइक से अपने घर वापस जा रहे थे। इसी दौरान असलहों से लैस 4 दबंगों ने टिकरा बाजार के पास उन्हें रोक लिया और उनके पेट में गोली मार दी। गोली लगने से घायल दुर्गेश लहूलुहान होकर वहीं जमीन पर गिर पड़े और तड़पने लगे। गोली की आवाज और घायल की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग उनकी मदद के लिए दौड़े लेकिन जब तक वे वहां पहुंचते चारों हमलावर मौके से फरार हो गए थे।
इसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचित किया। जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्गेश को ऐंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने के बाद उसे लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। घायल दुर्गेश के भाई ने अनुज यादव, रामबरन यादव, देवेंद्र यादव और एक अज्ञात व्यक्ति को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में और आरोपियों की तलाश में जुटी है।
सौजन्य : Navbharat times
नोट : समाचार मूलरूप से navbharattimes.indiatimes.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !