गहलोत सरकार ने मंदिरों में गैर ब्राह्मणों को बनाया पुजारी….पहली बार 8 महिला पुजारी नियुक्त
राजस्थान में गहलोत सरकार ने चुनाव से पहले बड़ा फैसला लेते हुए गैर ब्राह्माणों को मंदिरों में पुजारी बनाया है। राज्य के देवस्थान विभाग ने 22 पुजारियों के नियुक्ति के आदेश जारी किए है। इनमें 8 महिला पुजारी भी शामिल है। देवस्थान विभाग के मंदिरों में न सिर्फ ब्राह्मण बल्कि एसटी, एससी और ओबीसी पुजारी भी सेवा-पूजा करेंगे। बता दें गहलोत सरकार से पहले तमिलनाडु की स्टालिन सरकार ने गैर ब्राह्मणों को पुजारी नियुक्ति किया था।
राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग ने प्रदेश की राजधानी जयपुर के मंदिरों में सेवा-पूजा के लिए 22 पुजारियों को नियुक्त किया है। ये सभी पुजारी उच्च डिग्री धारी हैं।
जयपुर के प्रमुख मंदिरों में शामिल आनंद कृष्ण बिहारी मंदिर हो या फिर कल्कि मंदिर, राधावल्लभ मंदिर हो या लक्ष्मी नारायण मंदिर। ऐसे 22 मंदिरों में अब नए पुजारी सेवा और पूजा करेंगे। दरअसल, देवस्थान विभाग की ओर से साल 2014 में पुजारी भर्ती परीक्षा आयोजित की थी, जिसका परिणाम 9 साल बाद सितंबर 2022 में जारी हुआ। इसके बाद अप्रैल 2023 में पुजारियों को नियुक्ति पत्र भेजा गया। हाल ही में इन सभी पुजारियों को प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें इन्हें पूजा- पाठ की विधि, मंदिर के कपाट खोलने, भोग लगाने, आरती आदि का प्रशिक्षण दिया गया है।
खास बात ये है कि इनमें ब्राह्मणों के साथ ही दलित और पिछड़े वर्ग से आने वाले लोग भी शामिल हैं, जो अब इन मंदिरों में सेवा पूजा का कार्य देखेंगे। जयपुर में 22 पुजारी नियुक्त किए गए हैं। जिनमें 8 महिला पुजारी शामिल हैं। इस सूची में शामिल पुजारी 4 एसटी-एससी वर्ग से हैं। दो ओबीसी और बाकी सामान्य वर्ग के हैं। इन सभी के पास शैक्षणिक योग्यता में बीए, बीएड, एमएड, पीएचडी की डिग्री है। और इनमें से कुछ राष्ट्रीय स्तर की सेमिनार में भी भाग ले चुके हैं। नियुक्ति के साथ ही अब इन पुजारियों को करीब 13 हजार रुपए मानदेय मिलेगा। उल्लेखनीय है कि 1989 के बाद फरवरी 2014 फरवरी में बीजेपी शासन में 65 पदों के लिए भर्ती परीक्षा हुई थी। जिसका परिणाम बीते साल निकाला गया। और अब संभाग मुख्यालय पर 7 मैनेजर, 47 पुजारी और 11 सेवागीर को नियुक्त किया जा रहा है।
मादा राम मेघवाल- मंदिर श्री आनंद कृष्ण बिहारी जी चांदनी चौक जयपुर। राजेंद्र प्रसाद शर्मा- मंदिर श्री गोवर्धन नाथ जी चौड़ा रास्ता जयपुर। पवन कुमार भारद्वाज- मंदिर श्री राधागोपाल जी जयनिवास उद्यान जयपुर। केदार मल स्वामी- मंदिर श्री गंगाजी जय निवास उद्यान जयपुर। पूनम यादव- मंदिर श्री मदन मोहन जी हवामहल जयपुर। रेखा-मंदिर चंद्र बिहारी जी बड़ी चौपड़ जयपुर। दर्शना देवी मंदिर श्री कल्कि जी जयपुर। जयप्रकाश जैमन श्री आनंद बिहारी जी बड़ी चौपड़ जयपुर। मोहन दाधिच- मंदिर श्री नवलकिशोर जी जयपुर। प्रियंका शर्मा- मंदिर श्री विश्वेसर जी चौड़ा रास्ता जयपुर। राजकुमारी मीना- मंदिर श्री जगतेश्वर जी जयपुर। देशराज बलाई- मंदिर श्री रामेश्वर जी पुराना घाट जयपुर। देवीलाल जाट- मंदिर श्री महताब बिहारी जयपुर। सुमन चौधरी- मंदिर श्री जानकी वल्लभ जी जयपुर। अल्का शर्मा- मंदिर श्री गोपालजी गाड़ीचालान जयपुर। दिव्या पटेल-मंदिर श्री राधाकृष्ण जी जयपुर। शशिकांत शर्मा- मंदिर श्री रसिक बिहारी जी जयपुर। नितिन कुमार शर्मा- मंदिर श्री राधा मनोहर जी जयपुर। हनुमान प्रसाद- मंदिर श्री रघुनाथ जी राधानिवास जयपुर। कपिला- मंदिर श्री राधा वल्लभजी जयपुर। महेंद्र कुमार शर्मा- मंदिर श्री फतेहकुंज बिहारी जी जयपुर और मामराज शर्मा को मंदिर श्री लक्ष्मीनारायण जी जयपुर नियुक्त किया गया है।
सौजन्य : Lokswar
नोट : समाचार मूलरूप से lokswar.in में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !