चंगाई सभा कराने वाले तीन के खिलाफ मुकदमा, प्रेतबाधा से मुक्ति दिलाने के नाम पर बरगलाते हैं आरोपी
सरायअकिल कोतवाली के कोटिया गांव में अनुसूचित जाति के लोगों को बहला फुसलाकर चंगाई सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने सहित उनसे चढ़ावे के तौर पर पैसा भी वसूला जा रहा था।
चंगाई सभा के नाम पर सीधे सादे ग्रामीणों को बरगलाकर उन्हें प्रेत बाधा तथा तमाम तरह के रोगों से मुक्ति दिलाने का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने का एक और मामला सामने आया है। सरायअकिल कोतवाली के कोटिया गांव में अनुसूचित जाति के लोगों को बहला फुसलाकर चंगाई सभा के नाम पर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने सहित उनसे चढ़ावे के तौर पर पैसा भी वसूला जा रहा था। जानकारी पर पुलिस ने छापा मारकर चंगाई सभा को बेनकाब करते हुए सभा के तीन सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जबकि मुख्य आयोजक कल्लू को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
कोटिया गांव के दिरगज के मुताबिक गांव के कल्लू उर्फ जगजीवन के घर में काफी दिनों से चंगाई सभा के बहाने धन वसूली सहित लोगों को धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। कथित पास्टर की मौजूदगी में प्रार्थना सभा के बाद गंभीर बीमारियों से निजात दिलाने के नाम पर पैसा वसूली और धर्मांतरण की कोशिशें जारी थीं। सभा के बाद ऐसे लोग देवी-देवताओं से विमुख होकर गले में मसीही प्रतीक पहनकर मसीही प्रार्थना में लीन हो जाते थे।
दिरगज के मुताबिक 11 जून को दोपहर दो बजे तक कल्लू के घर पर सभा हुई थी। इसमें मसीही धर्म के माध्यम से चमत्कार दिखाकर लोगों को बरगलाया गया। तहरीर पर पहुंची पुलिस ने कथित पास्टर सहित कोटिया गांव के ही कल्लू सहित अभिषेक तथा इमलीगांव के रमेश पर मुकदमा दर्ज किया। इनमें से अभिषेक तथा रमेश तो फरार हो गए जबकि कल्लू को गिरफ्तार कर लिया गया।
पहले भी पकड़े गए ऐसे मामले
सदर कोतवाली के अंबावा पश्चिम गांव में भी एक ऐसी ही चंगाई सभा पकड़ी गई थी। पुलिस ने छापा मारकर गांव के चौकीदार देवनारायण की तहरीर पर एक कथित पास्टर राजकुमार को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले पश्चिम शरीरा तथा कड़ा के अंबाई बुजुर्ग में भी ऐसे मामले सामने आए थे।
भोले भाले दलित परिवारों को प्रेत बाधा निवारण के नाम पर अपना लक्ष्य बनाने की सूचना को पुलिस ने गंभीरता से लिया है। पूरे रैकेट के पर्दापाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। – समर बहादुर, एडिशनल एसपी
सौजन्य : Amar ujala
नोट : समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !