मामूली कहासुनी के बाद दो पक्ष आमने-सामने, लाठी-डंडे लेकर शुरू हुआ खूनी संघर्ष
बदायूं। बदायूं जिले के जरीफनगर थाना क्षेत्र के नगर दहगवां में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्ष आमने-सामने आ गए और दोनों पक्षों मे झगडा हो गया देखते ही देखते झगडा खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले जिसमें एक दलित युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं कुछ ही देर में लाठी-डंडों के साथ फायरिंग की आवाज होने लगी फायरिंग की आवाज सुनकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई और दुकानों के शटर गिरने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और डॉयल 112 व सीओ सहसवान भी मौके पर पहुंच गये।
जानकारी के मुताबिक शनिवार दोपहर नगर पंचायत दहगवां निवासी एक दलित युवक की नगर के ही दूसरे समुदाय के युवक से किसी बात पर कहासुनी हो गयी। देखते ही देखते मामुली बहस ने तूल पकड लिया और लाठी डन्डे चलने लगे और एक दलित युवक गम्भीर रुप से घायल हो गया। इतना ही नहीं कुछ ही देर में फायरिंग की आवाज भी गूंजने लगी और दहशत में दुकानों के शटर भी गिरने लगे।
इधर घटना की सूचना मिलते ही सीओ सहसवान सहित 112 डायल और जरीफनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गये इधर घायल युवक को उपचार के लिए भेज दिया गया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गयी है साथ ही नगर में पुलिस बल तैनात किया गया है।
सौजन्य : Samachar today
नोट : समाचार मूलरूप से samachartoday.co.in में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !