प्रतापगढ़ः आम बाग में महिला की गला रेत कर हत्या, लोगों ने रक्त रंजित शव देखा और पुलिस को सूचना दी, जानें मामला
प्रतापगढ़ः प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर थाना बाघराय क्षेत्र के देवर पट्टी गांव में शुक्रवार की रात एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
बाघराय के थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकीनाथ पांडेय ने शनिवार को बताया कि देवर पट्टी गांव के निवासी बाबर अली कि पत्नी रोजनबानो (45) घर के बगल में अपने आम के बाग की रखवाली के लिए बीती रात को वहां सो रही थी। उन्होंने बताया कि किसी व्यक्ति ने रोजनबानो की गला रेत कर हत्या कर दी।
सुबह लोगों ने उनका रक्त रंजित शव पड़ा देखा। घटना के वक्त रोजनबानो के पति घर पर नहीं थे। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना कि जांच की जा रही है। शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा।
उप्र में दलित किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय दलित किशोरी को शादी का झांसा देकर उससे एक साल तक दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दलित किशोरी से दलपतपुर गांव का आशीष यादव पिछले एक साल से शादी का झांसा देकर उससे कथित तौर पर दुष्कर्म कर रहा था।
बैरिया के थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि किशोरी की मां की शिकायत पर आशीष यादव के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और अनूसचित जाति/अनुसूचिति जनजाति अत्याचार निवारण कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर बलिया की एक स्थानीय अदालत में पेश किया, जिसने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
नोएडा में युवती से बलात्कार, मामला दर्ज
फेज-3 थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने अन्य समुदाय के युवक पर उससे बलात्कार करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। फेज-3 के थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि पीड़िता ने शनिवार दोपहर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी दोस्ती फरान नामक युवक से हुई थी और कुछ दिनों से दोनों साथ रहे थे।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता का आरोप है कि इसी दौरान फरान ने उससे बलात्कार किया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कर लिया है।
सौजन्य : Lokmat news
नोट : समाचार मूलरूप से lokmatnews.in में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !