साबित्री बाई माता समिति नेतृत्वकर्त्ताओं का क्षमताबर्द्धन प्रशिक्षण का आयोजन
ग्राम समाचार । आनंदपुर ओपी क्षेत्र के ज्ञान भवन कड़वामारन में बिहार दलित विकास समिति एवं दलित मुक्ति मिशन के द्वारा गठित सावित्री बाई माता समिति नेतृत्वकर्त्ताओं का एक दिवसीय क्षमताबर्द्धन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। मुख्य प्रशिक्षक रजनी रोजलीन के द्वारा 5 ग्रुप बनाकर प्रतिभागियों की अपेक्षाएं जानी गई तदोपरांत दलिय चर्चा, संगठन संबाद, महिला अधिकार, संवैधानिक अधिकार, कुशल नेतृत्व के गुण, जनसमस्याओं का आकलन, मुद्दे एवं समस्याओं में अंतर, जनवकालत की रूपरेखा आदि अन्य विषयों पर विस्तार से बताया गया। बीच बीच में खेल एवं संगीत के माध्यम से सहज रूप से लोगों को बताया गया। प्रशिक्षण में 37 महिलाएं
भाग लिया। प्रशिक्षण के अंत मे संस्था के निदेशक महेंद्र कुमार रौशन ने बताया कि माता साबित्री ने अपने जीवन काल में काफी संघर्ष किया है फलतः उन्हें देश के प्रथम शिक्षक की उपाधि दिया गया है। उनके विचार को आत्मसात करने तथा महिला अधिकार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस संगठन का निर्माण किया गया है। महिला नेत्री सुनीता देवी ने बताया कि ग्रामीण महिला संगठन को संस्था कि ऒर से रजिस्टर, फाईल तथा बैठक के लिए दरी दिया जा रहा है साथी स्वरोजगार में बढ़ावा के लिए छोटे छोटे बिना ब्याज के लोन तथा खेती करने वाली 38 महिलाओं को सहयोग राशि भी दी जा रही है ताकि उनकी आमदनी में बढ़ोतरी हो सके। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्त्ता रानी शर्मा, लखन मुर्मू, महालाल बेसरा, बलराम कुमार, दिपक कुमार आदि अन्य लोगों ने भी महिला अधिकार से संबंधित विचार रखा।
सौजन्य : Gram samachar
नोट : समाचार मूलरूप से gramsamachar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !