दलित कहने का विरोध करने पर किया हमला, बेटी को घर से अगवा करने की दी धमकी
ग्रेटर नोएडा । ईकोटेक तीन कोतवाली क्षेत्र स्थित अली वर्दीपुर गांव में रहने वाले दलित वीर कुमार पर उसके पड़ोस में रहने वाले तीन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि आरोपितों ने दलित व्यक्ति को सिर्फ इस वजह से पीटा कि उसने जाति सूचक शब्द से संबोधित करने का विरोध किया था।
दलित को पीटने के साथ ही उसकी बेटी पर भी हमला किया गया और धमकी दी है कि वह उसकी बेटी को घर से उठाकर ले जाएंगे। 13 जून को हुई घटना के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। पुलिस आयुक्त के आदेश के बाद थाना पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज की है।
घायल वीर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दर्ज कराई गई रिपोर्ट में वीर कुमार ने कहा है कि पड़ोस में रहने वाले मनोहर सिंह, अरविंद व रितेश उससे रंजिश मानते है। कई बार उसको जाति सूचक शब्दों से संबोधित कर चुके है।
कुलेसरा चौकी सुनवाई ना होने का आरोप
इसी का विरोध करने पर आरोपित पक्ष ने उस पर हमला बोल दिया। आरोप है कि आरोपितों ने हमले के दौरान धारदार हथियार से हमला भी किया। घटना के बाद पीड़ित जब कुलेसरा चौकी पहुंचा तो वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई।
कोतवाली जाने पर उसका मेडिकल कराया गया। आरोप है कि मेडिकल रिपोर्ट के बाद भी उसकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई। यह सब थाना पुलिस ने आरोपितों के प्रभाव में आकर किया है।
पीड़ित का आरोप है कि दबाव बनाने के लिए पुलिस ने आरोपित पक्ष से तहरीर लेकर उन पर मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर दी है। एसीपी सुमित शुक्ला ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच की जा रही है।
सौजन्य : Dainik jagran
नोट : समाचार मूलरूप से jagran.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !