उप्र में दलित किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
बलिया (उप्र) : जिले के बैरिया थाना क्षेत्र में 17 वर्षीय दलित किशोरी को शादी का झांसा देकर उससे एक साल तक दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दलित किशोरी से दलपतपुर गांव का आशीष यादव पिछले एक साल से शादी का झांसा देकर उससे कथित तौर पर दुष्कर्म कर रहा था।
बैरिया के थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह ने बताया कि किशोरी की मां की शिकायत पर आशीष यादव के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), यौन अपराध से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और अनूसचित जाति/अनुसूचिति जनजाति अत्याचार निवारण कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार को गिरफ्तार कर बलिया की एक स्थानीय अदालत में पेश किया, जिसने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
सौजन्य : Ibc24
नोट : समाचार मूलरूप से ibc24.in में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !