जाति आधारित गणना पर रोक लगाकर केंद्र ने दलित शोषित वर्ग के अधिकार दबाए : गिरधारी
केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल के विरुद्ध गुरुवार को कटोरिया नगर पंचायत कार्यालय परिसर में महागठबंधन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। मौके पर मुख्य रूप से सांसद गिरधारी यादव एवं बेलहर विधायक मनोज यादव मौजूद थे। इस दौरान भारत सरकार के जन विरोधी विचारधारा, महंगाई, 2 करोड़ नौकरी के झूठे वादे, जाति जनगणना पर रोक, सभी को 15 लाख रुपए देने के झूठे वादे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। मौके पर सांसद ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार ने देश को तबाही और बर्बादी के सिवा और कुछ नहीं दिया। देश की शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी है। किसानों का हाल बुरा है।
भाजपा की मोदी सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव में हर हाल में उखाड़ कर फेंकना होगा केंद्र में बैठी भाजपा की मोदी सरकार को आगामी लोकसभा चुनाव में हर हाल में उखाड़ कर फेंकना होगा। कहा कि केंद्र सरकार ने जाति आधारित गणना पर रोक लगाकर दलित शोषित वर्ग के अधिकार को दबाने की अपनी नीतियों को दर्शाया है। वहीं विधायक ने कहा कि केंद्र सरकार ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, निजीकरण पर ही ध्यान दिया है। उन्होंने कहा कि अगर हमें देश को बचाना है तो भाजपा को सत्ता से हटाना होगा।
देश की विकास के लिए महागठबंधन की सरकार को चुनना होगा। इस मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष मीर अख्तर अली, जदयू प्रखंड अध्यक्ष अरूण यादव, लक्ष्मीकांत यादव, दिनेश यादव, फकरे आलम, बीरेंद्र यादव, महालाल मुर्मू सहित अन्य उपस्थित थे।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !