युवक की पिटाई, दलित उत्पीड़न का मुकदमा
मोतिगरपुर : मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के सुलेमपुर निवासी एक व्यक्ति ने एक युवक की पिटाई कर दी। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने दलित उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया है।
सुलेमपुर गांव के महाबली ने आरोप लगाया है कि सोमवार देर शाम करीब 8 बजे जब वह घर पर अकेला था तभी गांव के संजीत गुप्ता पुत्र अरविंद उर्फ टीहूरी आकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए पिटने लगे। पीडि़त को सीएचसी मोतिगरपुर लाया गया। जहां मेरा प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया । थानाध्यक्ष मोतिगरपुर राजकुमार वर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मेडिकल परीक्षण कराया गया है,कार्रवाई की जा रही है।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !