दलित युवक की मौत के बाद बवाल, पुलिस पर पथराव-धारा 144 लागू; कड़े पहरे में होगा अंतिम संस्कार
रुड़की : बेलडा गांव में दलित युवक की मौत के बाद पुलिस पर पथराव किया गया। हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह कहा कहना है कि, ऐसा लग रहा है कि पुलिस पर साजिशन हमला किया गया है। इस घटना के बाद गांव में धारा-144 लगा दी गई है।
पुलिस की मौजूदगी में किया अंतिम संस्कार
वहीं बेलडा गांव में मारे गए युवक का अंतिम संस्कार पुलिस की मौजूदगी में किया जाएगा। कुछ गिने-चुने लोगों को ही श्मशान घाट जाने की इजाजत दी गई है। वहीं पूरे गांव में रात से ही पुलिस का पहरा बैठा हुआ है। पुलिस की ओर से रात में हिरासत में ली गई महिलाओं को तो छोड़ दिया गया था, लेकिन 50 से अधिक लोग अभी भी पुलिस की हिरासत में हैं।
गांव में शांति व्यवस्था बनी हुई है। पुलिसकर्मी लगातार गश्त कर रहे हैं। आरोपितों की धरपकड़ के लिए दबिश भी दी जा रही है। गांव की ओर जाने वाले लोगों को भी रोका गया है और उनको बताया जा रहा है कि गांव में धारा 144 लागू है इसलिए किसी को भी आने की इजाजत नहीं है। हालांकि किसान अपने ट्रैक्टर व बैल आदि को लेकर खेतों की ओर जा रहे हैं। स्थिति सामान्य है हालांकि घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।
ग्रामीणों ने थाने का घेराव भी किया था
गौरतलब है कि इससे पहले ग्रामीणों ने बेलडा गांव में दलित युवक की संदिग्ध मौत के बाद उसकी हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली का घेराव किया था और जमकर नारेबाजी की थी। आक्रोशित लोगों का आरोप है कि मृतक पंकज रुड़की में एक टेंट हाउस में काम करता है। सोमवार की रात बाइक से काम करके गांव जा रहा था।
इस दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने गोबर लदी ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी कर रखी थी, जब इसे हटाने के लिए कहा तो उस पर सरियों से हमला कर दिया गया, जिसमें उसकी मौत हो गई।
सौजन्य : Dainik jagran
नोट : समाचार मूलरूप से jagran.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !