खेत पर दलित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, आरोपित फरार
राजगढ़,12 जून . बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम हुलखेड़ी में रहने वाली 24 वर्षीय दलित महिला ने पीपल्याबीरम निवासी तीन युवकों पर बहला-फुसलाकर खेत पर ले जाने और जान से मारने की धमकी देते हुए गलत काम करने का आरोप लगाया है. पुलिस (Police) ने सोमवार (Monday) को आरोपितों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की.
थानाप्रभारी संदीपसिंह मीना के अनुसार ग्राम हुलखेड़ी निवासी 24 वर्षीय दलित महिला ने बताया कि बीती रात पीपल्याबीरम का भगवानसिंह पुत्र रामसिंह, महेश पुत्र बापूलाल और रुपसिंह पुत्र हरीसिंह उसे बहला- फुसलाकर राजाराम के खेत पर ले गए, जहां जान से मारने की धमकी देते हुए गलत काम किया, विरोध करने पर मारपीट की गई. पुलिस (Police) ने आरोपितों के खिलाफ धारा 366, 376, 376(डी), 323, 506, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की.
सौजन्य : Udaipur kiran
नोट : समाचार मूलरूप से udaipurkiran.in में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !