दो अलग अलग थाना क्षेत्र में दलित के साथ मारपीट व गाली गलौज करने के मामले मे मुकदमा दर्ज
जलालपुर अम्बेडकरनगर। सर्किल क्षेत्र के दो अलग अलग थानाक्षेत्र के गांवो मे दलित के साथ मारपीट तथा गाली गलौज करने के मामले मे लगभग दो दर्जन लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।रास्ते के विवाद को लेकर दलित महिला व उस की पुत्रियों की जम कर पिटाई कर दी गयी थी।
मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एससी एसटी समेत विभिन्न गम्भीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला कोतवाली जलालपुर अंतर्गत जीवत खुर्रम अलीपुर गांव का है जहां की निवासिनी दुर्गावती पत्नी राजेन्द्र ने गांव के ही शिव शंकर,चंदन,शैलेन्द्र और दिनेश पर रास्ते के विवाद को लेकर आये दिन झगड़ा व मारपीट का आरोप लगाते हुए बताया की बीती 31 मई की शाम को दो अज्ञात लोगों के साथ विपक्षियों ने लाठी डंडे से लैस होकर पिटाई की जान बचाने के लिए घर में घुसी पीड़िता के घर मे घुसे विपक्षियों ने उस की पुत्री के साथ अश्लील हरकत करते हुए उस के कपड़े फाड़ दिये विरोध करने पर पूरे परिवार को जम कर पीटा हल्ला गोहार सुन कर लोगो के आने की आहट पर विपक्षी भाग गये।
पीड़िता ने पुलिस से जान माल की रक्षा के साथ विपक्षियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए गुहार लगाई। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर चार ज्ञात व दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई शुरू कर दिया। उधर मालीपुर थाना क्षेत्र के रहुल्लाह पुर गांव में खेत मे पानी की बोरिंग करवा रही दलित महिला सरोजा पत्नी राजकुमार के साथ छेड़छाड़ मारपीट और जातिसूचक गाली गलौज तथा कान कान का झुमका छीनने के मामले में पुलिस ने गांव के ही अनिल ,बजरंगी,हनुमान,अंगद समेत कुल नौ लोगो के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट समेत विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
सौजन्य : Ayodhya samachar
नोट : समाचार मूलरूप से ayodhyasamachar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !