दबंग के खिलाफ दर्ज हुआ दलित महिला प्रधान को मारने का मुकदमा
सौरिख। प्रधानी करने को लेकर दबंग दलित महिला प्रधान के साथ महीनों से मारपीट कर रहे दबंग के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। अब पूरे की जांच भी शुरू कर दी है।
विकास खंड की ग्रामसभा मझूपुर के ग्रामीणों ने प्रधान गुड्डी दिवाकर पत्नी जयवीर दिवाकर चुना था। प्रधान बनने के बाद से ही गांव का दबंग राजू सिंह गुड्डी देवी पर दबाव बनाकर उसका आधार कार्ड पैनकार्ड और भुगतान के लिए डोंगल ले लिया।
प्रधान ने जब आधार कार्ड पैनकार्ड और डोंगल मांगा तो दबंग राजू सिंह ने पति-पत्नी के साथ मारपीट कर दी। प्रधान ने इसकी शिकायत कई बार पुलिस से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। सीओ के आदेश पर दबंग के खिलाफ मारपीट व दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सौजन्य : Amar ujala
नोट : समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !