सपा-सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने किया राहुल गांधी का समर्थन:बोले- मुसलमानों पर पहले कभी नहीं हुए इतने जुल्म जितने अब हो रहे
राहुल गांधी के बयान का संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि जितने जुल्म मुसलमानों पर पहले कभी नहीं हुए उतने अब बीजेपी सरकार में मुसलमानों पर हो रहे हैं। सपा सांसद ने कहा कि मुसलमानों के साथ जानबूझकर जुल्म ज्यादती की जा रही है।
संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने अपने मोहल्ला दीपा सराय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए एक बार फिर बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह सच्चाई है कि जहां आज मुसलमानों के साथ देश में जुल्म हो रहा है वहीं दलितों के साथ भी जुल्म हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी मुसलमानों के साथ जुल्म हुआ है लेकिन इतना कभी नहीं हुआ जितना जुल्म अब भाजपा सरकार में हो रहा है।
मुसलमानों के खिलाफ जानबूझकर ज्यादती हुई
उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में मुसलमानों के खिलाफ जानबूझकर ज्यादती हुई है। सपा सांसद ने कहा कि जितना मुसलमानों के साथ नाजायज सलूक हुआ है उसकी कोई इंतेहा नहीं है। ऐसे ही दलित और कमजोर तबके के साथ भी जुल्म हो रहा है और अब उन सभी को शिकायत है लेकिन अफसोस इस बात का है कि सरकार इन चीजों को नहीं देखती।
राष्ट्रपति से फीता तक नहीं कटवाया
सरकार तो पार्लियामेंट बनाने में लगी थी। उसका उद्घाटन भी कर दिया। उन्होंने कहा कि पार्लियामेंट में भी सरकार ने जम्हूरियत की कोई परवाह नहीं की। सरकार ने डेमोक्रेसी भी नहीं देखी। यहां तक कि राष्ट्रपति से फीता तक नहीं कटवाया। सपा सांसद ने कहा कि सरकार का नजरिया इस बात की ओर इशारा करती है कि सरकार जम्हूरियत के खिलाफ है।
सरकार को सभी से एक जैसा व्यवहार करना चाहिए
सपा सांसद बर्क ने कहा कि चाहे कोई दलित हो, मुस्लिम हो या फिर अन्य कौम बिरादरी का हो सरकार को सभी के साथ एक जैसा सलूक करना चाहिए। क्योंकि सभी इंसान हैं। सभी के साथ एक जैसा ही सलूक होना चाहिए। सपा सांसद ने कहा कि सरकार का ध्यान इस ओर बिल्कुल भी नहीं है कि देश तरक्की की राह पकड़े लोगों को भरपेट भोजन मिले।
राहुल गांधी के बयान का किया समर्थन
अमेरिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में मुस्लिमों की स्थिति पर कहा है कि 1980 के दशक में जो अत्याचार दलितों के साथ हुए थे वही आज मुसलमानों के साथ हो रहे हैं। इस बयान का संभल के सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने समर्थन किया है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !