PM Modi को मिल रहीं तारीफें पचा नहीं पा रहे राहुल गांधी, विदेश में करते हैं भारत का अपमान : ठाकुर
नई दिल्ली : अमेरिका में राहुल गांधी की टिप्पणी की निंदा करते हुए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को उन पर देश का ‘अपमान करने’ का आरोप लगाया और कहा कि विदेशी नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिल रही तारीफें कांग्रेस नेता हजम नहीं कर पा रहे.
उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी हमेशा अपनी विदेश यात्रा के दौरान भारत का अपमान करते हैं. पीएम मोदी ने अपनी विदेश यात्रा के दौरान 50 बैठकों में लगभग दुनिया के 24 प्रधानमंत्रियों और अध्यक्षों से मुलाकात की. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने कहा कि, ‘पीएम मोदी बॉस हैं’, इटली के पीएम ने कहा कि पीएम मोदी दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चित हैं और एक देश के प्रधानमंत्री ने स्वागत करते हुए उनके पैर छुए.’ ‘आज दुनिया को भारत के नेतृत्व में उम्मीद नजर आ रही है. यह 75 साल में कभी भी नहीं हुआ.’ सच यह है कि हमारे नेता की वजह से देश के 140 करोड़ देशवासियों का सम्मान बढ़ रहा है. राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी इसे पचा नहीं पा रही है.’
भाजपा नेता ने कहा कि जब देश का कद बढ़ रहा होता है तो राहुल गांधी भारत की प्रगति को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
उन्होंने कहा, ‘यहां तक कि पहले भी वह (राहुल गांधी) भारत को एक राष्ट्र के तौर पर नहीं माने थे. वह इसे राज्यों का संघ कहते हैं और भारत की प्रगति पर भी सवाल उठाते हैं. इन सब के अलावा, विदेश जाकर इस प्रायोजित कार्यक्रम के जरिए राहुल गांधी क्या हासिल करना चाहते हैं? क्या उनका काम केवल देश पर कीचड़ उछालना रह गया है? जिस समय दुनिया में भारत का कद लगातार बढ़ रहा है, राहुल गांधी देश पर सवाल उठा रहे हैं.’
राहुल गांधी की टिप्पणी कि आज भारत में मुसलमानों के साथ वही हो रहा, जो कि 1980 में दलितों के साथ हुआ था, को लेकर भी उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधा.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि 80 के दशक में कांग्रेस उत्तर प्रदेश और केंद्र में ज्यादातर समय सत्ता में थी.
ठाकुर ने कहा, ‘राहुल गांधी 1980 के समय की बात कर रहे हैं, दलितों और एससी के परिवार दबे-कुचले थे, कांग्रेस उस समय देश में और उत्तर प्रदेश में भी सत्ता में थी. शायद वह बाहर जाकर बताना चाहते रहे हैं कि कांग्रेस के शासन में दलितों और अल्पसंख्यकों का दमन होता था और बीजेपी के शासन में ‘सबका साथ सबका विकास’ हो रहा है.’
अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी के शासन में भारतीय संस्कृति ‘फिर से फली-फूली (कायकल्प)’ है और देश यह ‘अपमान’ स्वीकार नहीं करेगा.
उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस के समय में अर्थव्यवस्था मुश्किल में थी. बीजेपी के समय में भारत दुनिया में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. कांग्रेस के शासन में, भारतीय परंपराओं पर हमला हो रहा था. लेकिन बीजपी के शासन में, हमारी संस्कृति और परंपरा फल-फूली है. हम औपनिवेशिक मानसिकता से बाहर निकले हैं और अपने शानदार इतिहास पर गर्व करना शुरू किए हैं. आज अगर राहुल गांधी विदेश में भारत और भारतीयों का अपमान करते हैं, तो देश इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा.’ उन्होंने ये बातें तब कही जब राहुल गांधी ने बुधवार को अमेरिका में एक कार्यक्रम में बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा और कहा कि, ‘आज मुस्लिमों के साध भारत में जो हो रहा है वही 1980 में दलितों के साथ हुआ था.’
सैन फ्रैंसिस्को में ‘मोहब्बत की दुकान’ कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के कुछ कार्यों का बुरा असर अल्पसंख्यकों और दलित और आदिवासी समुदाय महसूस कर रहे हैं और इसके खिलाफ ‘भाईचारे के साथ लड़ना’ है.
गांधी ने कहा, ‘इसे सीधे तौर से मुस्लिम महसूस कर रहे हैं क्योंकि यहा सीधे उनके साथ हो रहा है. लेकिन, फिलहाल यह सभी समुदायों के साथ हो रहा है. जिस तरह से आप हमला महसूस कर रहे हैं, मैं दावा कर सकता हूं कि यही सिख, ईसाई, दलित और जनजातीय लोग भी महसूस कर रहे हैं. आप नफरत को नफरत से नहीं काट सकते, लेकिन प्यार और भाईचारे से यह कर सकते हैं.’
उन्होंने कहा, ‘इसके अलावा, यह एक समय की बात है. आज जो भी मुसलमानों के साथ भारत में हो रहा है वही 1980 में दलितों के साथ हुआ था. आप अगर 1980 में के उत्तर प्रदेश को देखें तो यह दलितों के साथ हो रहा था…हमें इसे चुनौती देनी होगी, इससे लड़ें और प्यार और भाईचारे के साथ, न कि नफरत से. हम इसे करेंगे.’
कांग्रेस नेता ‘बे एरिया मुस्लिम कम्युनिटी’ की ओर से भारत में मुसलमानों से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए यह बातें कही और उन्होंने बताया कि कांग्रेस उनके सामने आए इस मुद्दे से निपटने के लिए क्या कदम उठाएगी.
राहुल गांधी 6 दिनों के लिए अमेरिका की यात्रा पर हैं. कार्यक्रम के दौरान, गांधी ने ‘आर्थिक असमानता’ पर भी बात की और कहा कि जहां कुछ लोगों को अपनी जरूरतें पूरा करना मुश्किल हो रहा, वहीं ‘पांच लोगों के पास लाखों करोड़ रुपए’ हैं.
सौजन्य : The print
नोट : समाचार मूलरूप से theprint.in में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !