‘आखिर कब तक करते रहेंगे जुबानी खर्च’ राहुल गांधी से औवैसी का सवाल, कहा- मुस्लिमों की बात पर दलित…
असदुद्दीन ओवैसी ने सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि क्या ये मोहब्बत की दुकान है? उन्होंने कहा कि आखिर कब तक राहुल गांधी जुबानी खर्च करते रहेंगे.
एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मुस्लिमों की सुरक्षा को लेकर कैलिफोर्निया में दिए गए बयान पर बड़ा पलटवार किया है. असदुद्दीन ओवैसी ने सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि क्या ये मोहब्बत की दुकान है? उन्होंने कहा कि आखिर कब तक राहुल गांधी जुबानी खर्च करते रहेंगे.
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका की यात्रा पर हैं. उन्होंने कैलिफोर्निया के सांता क्लारा में मुस्लिमों की सुरक्षा के सवाल को लेकर कहा- “जिस तरह मुसलमानों को लग रहा है कि उन पर हमला हो रहा है, मैं गारंटी दे सकता हूं कि सिख, ईसाई, दलित, आदिवासी भी ऐसा ही महसूस कर रहे हैं. इसलिए हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं. भारत में मुस्लिमों के साथ आज जो हो रहा है वो 1980 के दशक में दलितों के साथ हुआ था.”
राहुल गांधी के बयान के बाद औवेसी ने किया पलटवार
असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार (31 मई) को कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इस बयान पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए कहा कि क्या ये मोहब्बत की दुकान है? आखिर कब तक राहुल गांधी जुबानी खर्च करते रहेंगे.
इसके साथ ही ओवैसी ने आगे कहा- ”राहुल गांधी का जवाब गैर वाजिब है. आपसे मुसलमान के बारे में पूछा गया और आप दलित की बात करते हैं. उनकी सरकार के दौरान ही मुसलमानों के खिलाफ कई घटनाएं हुई हैं. सिखों के खून से होली खेली गई, छत्तीसगढ़ में उनकी सरकार है और धर्म संसद होता है.”
इसके साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केेजरीवाल को लेकर कहा- ”हम अरविंद केजरीवाल का समर्थन नहीं कर सकते, क्योंकि वो सॉफ्ट नहीं हार्ड हिंदुत्व पर चलते हैं. 370 का समर्थन क्यों कर रहे थे. पहले आप उनका विरोध करते हैं, फिर समर्थन करते हैं”.
सौजन्य : Abp live
नोट : समाचार मूलरूप से abplive.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !