सामाजिक व आर्थिक विकास हेतु जागरूकता जरूरी
दलित अधिकार केन्द्र अलवर व दलित आर्थिक अधिकार आन्दोलन के संयुक्त तत्वाधान में कठूमर गांव खोह एवं उदयपुरा में सामाजिक व आर्थिक उत्थान के विकास की योजनाओं पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
दलित अधिकार केन्द्र के जिला समन्वयक शैलेष गौतम ने बताया कि उक्त शिविरों में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे पेंशन योजनाओं, उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति, सहयोग, निर्माण श्रमिक सुलभ्य आवास योजना, एससी एसटी डेवलपमेन्ट फंड एक्ट, अनुजा निगम की ऋण योजनाओं सहित कानूनी जानकारी प्रदान की गई।
आगे बताया कि दलित महिलाओं की स्थिति समाज में बेहद चिंतनीय है उन्हें आगे बढ़ने का मौका नहीं दिया जाता है। दलित समुदाय एवं महिलाओं के सामाजिक व आर्थिक विकास हेतु उनका जागरूक होना बेहद जरूरी है इसके साथ ही जागरूकता से ही अत्याचार, शोषण, घरेलू हिंसा, लिंग भेदभाव इत्यादि के विरुद्ध आवाज उठाई जा सकती है। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता बनेसिंह, सरपंच अमरसिंह खोह, प्रभुदयाल बैरवा, राम भरोसी, अवतार सिंह, पूरणमल, पुष्पा बाई इत्यादि सम्मिलित रहे।
सौजन्य : Ncr samachar live
नोट : समाचार मूलरूप से ncrsamacharlive.in में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !