आम्बेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर तनाव
देवबंद क्षेत्र के गांव भायला में संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर के बाहर डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा लगा दी गई। इसी को लेकर दलित और क्षत्रिय समाज आमने-सामने हो गए।
बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव भायला में दलित और क्षत्रिय समाज के लोगों के बीच तनाव हो गया। विवाद डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा को लगाने को लेकर था। घटना की सूचना पर तुरंत आला अफसर कई थानों की पुलिस और पीएसी बल के साथ गांव पहुंचे। यहां दोनों पक्षों के समझाकर मामले को शांत कराया गया। पुलिस ने बिना अनुमति लगाई गई प्रतिमा को दोनों पक्षों की सहमति से हटवा दिया। फिलहाल मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
मंदिर के बाहर स्थापित कर दी प्रतिमा
सोमवार सुबह भायला गांव में दलित समाज के लोगों ने संत शिरोमणि गुरु रविदास मंदिर के बाहर डॉक्टर भीमराव आम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी। जब इस बात का पता क्षत्रिय समाज के लोगों को चला तो उन्होंने विरोध किया। धीरे-धीरे इसी बात को लेकर दोनों समाज के बीच तनाव के हालात बन गए। भीड़ इकट्ठा हुई तो पुलिस को सूचना मिली। पुलिस के सामने क्षत्रिय समाज ने आरोप लगाया कि दलित समाज के लोगों ने बिना परमिशन के प्रतिमा स्थापित की है।
दलित समाज और पुलिस में जमकर बहस
जब पुलिस गांव पहुंची तो पुलिस को सीनियर अफसरों ने बगैर अनुमति प्रतिमा लगाए जाने को गलत बताया और हटाने की बात कही। इस पर दलित समाज के लोगों की पुलिस टीम के साथ जमकर बहस हुई। महौल गरम होता देख गांव में भारी पुलिस बल बुला लिया गया। काफी लंबी चली बहसबाजी के बाद आखिरकार दलित समाज के लोग मान गए। इसके बाद देर शाम पुलिस प्रशासन ने प्रतिमा को हटवाकर मंदिर के पास ही स्थित बारातघर में रखवा दिया।
सौजन्य : Patrika
नोट : समाचार मूलरूप से patrika.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !