मंडौढ़ में दलितों पर हमले के विरोध में एसएसपी ऑफिस के आगे धरना, एसएसपी से मीटिंग के आश्वासन पर हटाया
गांव मंडौढ़ में दलितों पर हुए अत्याचार के विरोध में बुधवार को जमीन प्राप्ति संघर्ष कमेटी के बैनर तले दलित भाईचारे ने एसएसपी ऑफिस के आगे रोष प्रदर्शन किया। कमेटी के नेता हरमिंदर सिंह और रणधीर सिंह ने बताया कि इस गांव में दलित भाईचारे द्वारा सांझी खेती के लिए अपने हिस्से की पंचायती जमीन लेने के लिए डीडीपीओ से मांग की जा रही थी कि उनके हिस्से की पंचायती जमीन की बोली उनकी धर्मशाला में करवाई जाए। लेकिन डीडीपीओ द्वारा दलितों की बोली एससी धर्मशाला में करवाने की बजाय गांव के सरपंच से मिलकर फर्जी बोली करवाने की कोशिश की गई।
जब दलितों ने इस बोली को रोकने का प्रयास किया तो कुछ जरनल वर्ग के लोगों ने सरपंच और डीडीपीओ के इशारे पर दलितों पर हमला कर दिया। इस घटना में महिलाओं समेत कई मजदूरों को गंभीर चोटें आई हैं। इसके विरोध में दलितों ने एसएसपी ऑफिस के आगे रोष प्रदर्शन किया।
इसके बाद थाना त्रिपड़ी के एसएचओ ने एसएसपी से मीटिंग करवाने का भरोसा देने के बाद यह धरना मुल्तवी करवाया। कमेटी के सदस्यों ने कहा कि डीडीपीओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर 31 मई को पटियाला में एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें पूरे पंजाब से सैकड़ों मजदूर हिस्सा लेंगे।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !