‘अध्यादेश लोकतंत्र का गला घोंटने वाला’, सत्येंद्र जैन की तबियत पर संजय सिंह बोले-ये प्रताड़ना की हद
Sanjay Singh : आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो अध्यादेश जारी किया है, वो देश के लोकतंत्र का गला घोंटने वाला और देश की सबसे बड़ी अदालत के फैसले को पलटने वाला है.
दिल्ली: केंद्र सरकार ने दिल्ली में ट्रांसफर पोस्टिंग और अन्य अधिकार को लेकर बीते शुक्रवार को एक अध्यादेश जारी किया है. इस अध्यादेश को लेकर आम आदमी पार्टी के कई नेता हमलावर हैं. आज आप सांसद सांसद संजय सिंह, मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी और संदीप पाठक ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान चारों नेताओं ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला.
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो अध्यादेश जारी किया है, वो देश के लोकतंत्र का गला घोंटने वाला और देश की सबसे बड़ी अदालत के फैसले को पलटने वाला है. 25 सालों से भाजपा दिल्ली में सत्ता पाने के लिए इतनी तड़प रही है कि अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता को खत्म करने और दिल्ली सरकार के कामों को करने के लिए लगी हुई है. आप सांसद संजय सिंह के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल कल ममता बनर्जी से, परसों उद्धव ठाकरे से और उसके बाद शरद पवार जी से मुलाकात करेंगे. कल वो नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से मिले थे. इस बिल को गिराने के लिए विपक्ष को एकजुट होना होगा. ये 2024 और विपक्षी एकता का सेमीफाइनल होगा.
आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना
कांग्रेस के समर्थन लेने के सवाल पर संजय सिंह ने कहा कि भाजपा क्या कह रही है, जहां भी विपक्ष की सरकार बनेगी हम गिरा देंगे. अगर किसी के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा तो हम उसे पलट देंगे. हम सभी विपक्षी दलों का सहयोग मांग रहे हैं, कांग्रेस को यह तय करना होगा, लेकिन जब उनका कोई अधिकारिक बयान आएगा तो हम अपनी प्रतिक्रिया देंगे.वहीं, आतिशी ने कहा कि ये प्रहार केवल आम आदमी पार्टी पर नहीं है, बल्कि संविधान और लोकतंत्र पर है. हर गैर भाजपा शासित राज्य में राज्यपाल और उपराज्यपाल का इस्तेमाल किया जाता है. हर पार्टी को खत्म करने का पहला कदम है. सबको साथ खड़ा होना होगा वरना लोकतंत्र खत्म हो जाएगा.
सत्येंद्र जैन ने कोरोना काल में भी काम किया : संजय सिंह
सत्येंद्र जैन की खराब तबियत पर संजय सिंह ने कहा किये प्रताड़ना की हद है. सत्येंद्र जैन वहीं हैं जिन्होंने कोरोना में खुद बीमार रहते हुए काम किया. अगर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी से इतनी नफ़रत है तो एक साथ चौराहे पर खड़े करके मार दो. मोदी जी ये क्रुरता की पराकाष्ठा है, ठीक है, ये भी वक्त है आप जश्न मना लिजिए की सत्येंद्र जैन का 37 किलो वजन घट गया है.
भाजपा दलित और आदिवासी विरोधी है : संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि पहले दिन से मैं कह रहा हूं. 97 साल में संघ का प्रमुख कोई दलित, पिछड़ा या आदिवासी नहीं बना. भाजपा दलित और आदिवासी विरोधी है. चुनाव में भुनाने के लिए एक आदिवासी को राष्ट्रपति बना देते हैं लेकिन संसद भवन के उद्घाटन में उन्हें नहीं बुलाया जाता है. यह देशभर के आदिवासियों, दलितों का अपमान है.
सौजन्य : Tv9 hindi
नोट : समाचार मूलरूप से tv9hindi.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित !