दलित महिला की जमीन को दबंग किस्म का लठैत कर रहा कब्जा
मुख्य मंत्री ने प्रयागराज की सभा में गत दिनों कहा था कि अब किसी की ज़मीन पर कोई अवैध कब्ज़ा नहीं करेगा लेकिन प्रयागराज में अभी भी दबंग प्रवृत्ति के लोग सक्रिया हैं और गरीब मासूमो की ज़मीन पर कब्ज़ा करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं।
इसी तरह का मामला प्रयागराज के थाना सराये इनायत अंतर्गत कुवांडीह गांव का है जहाँ एक हरिजन महिला जावित्री देवी दबंगो से लड़ते लड़ते हार गयी है, जावित्री देवी का आरोप है की वहां का एक दबंग जगतपाल यादव अपने 10-12 गुंडों के साथ अगल बगल की ज़मीनो को कब्ज़ा करते करते अब उसकी ज़मीन को भी कब्ज़ा कर रहा है,
जब उससे कोई पूछता है की कोई कागज दिखाओ तो कहता है की जैसे सब जबरदस्ती कब्ज़ा कर रहे हैं वैसे ही मै भी कब्ज़ा करूँगा,दबंग की दबंगई इतनी है की सरकारी ट्यूबवेल पर भी ताला मार कर रखा है पानी भी नहीं लेने देता
सौजन्य : Swatantra prabhat
नोट : समाचार मूलरूप से swatantraprabhat.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित