पार्षद वाल्मीकि पर मुकदमे का विरोध:दलित समुदाय ने किया कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, कहा केस दर्ज करना गलत
पार्षद बंटी वाल्मीकि पर मामला दर्ज करने का दलित समुदाय ने विरोध किया है। दलित समुदाय के लोग सोमवार दोपहर करीब साढ़े बारह बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे और रोष प्रदर्शन किया। इन लोगों का कहना था कि दलित समुदाय पर इस तरह से निशाना साधना किसी भी तरीके से उचित नहीं कहा जा सकता है।
कलेक्ट्रेट पर जताया विरोध
कलेक्ट्रेट पहुंचे लोगों में सफाई कर्मचारी नेता प्रेम भाटिया, सेनेट्री इंस्पेक्टर सम्राट सहित बड़ी संख्या में दलित समुदाय के लोग शामिल थे। इससे पहले नगर परिषद परिसर में हुई सभा में पूर्व पार्षद राजेश निर्वाण ने दलित समुदाय के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई को गलत बताया। दलित नेताओं का कहना था कि दलित एक्शन कमेटी अध्यक्ष बंटी वाल्मीकि इलाके के पार्षद है। उनके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई उचित नहीं है। गुरुद्वारा बाबा दीपसिंह शहीद के मुख्य सेवादार तेजेंद्रपालसिंह टिम्मा ने कहा कि जब-जब न्याय की बात की जाएगी वे सभी के साथ रहेंगे।
कांग्रेस नेता अशोक चांडक ने कहा कि नगर परिषद कर्मचारी और सफाई कर्मचारी दोनों एक दूसरे के सहयोगी हैं। दोनों पक्षों को बैठकर मामले का समाधान निकाल लेना चाहिए। इस मौके पर बड़ी संख्या में दलित समुदाय के लोग मौजूद थे।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !