फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ का व्हाट्सएप स्टेटस लगाना दलित युवक को पड़ा भारी
जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के उदय मंदिर थाना क्षेत्र में एक दलित युवक के साथ मारपीट कर उसे गला काट देने की धमकी देने का मामला सामने आया है। दलित युवक ने द केरला स्टोरी फिल्म का व्हाट्सएप स्टेटस लगाया और उस पर लिखा था कि यह फिल्म बहुत अच्छी है और हर लड़की को यह फिल्म देखनी चाहिए, ताकि वह धर्मांतरण की साजिश का शिकार न हो।
इसके बाद तीन युवकों ने उसके साथ मारपीट कर डाली।दलित युवक अभिषेक का आरोप है, आरोपी युवकों ने उस पर मजहब को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए गला काटने की धमकी तक दे डाली। फिलहाल, उदय मंदिर थाना पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की है।
दरअसल, जोधपुर के उदय मंदिर थाना क्षेत्र के कर्नल साहब की हवेली क्षेत्र में रहने वाले युवक अभिषेक ने द केरल स्टोरी फिल्म देखी और उसे यह फिल्म बेहद पसंद आई, जिसके बाद उसने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर इस फिल्म का पोस्टर लगाते हुए युवतियों और अन्य लोगों को एक संदेश लिखा, जिससे कुछ युवक नाराज हो गए और उन्होंने उसकी पिटाई कर डाली।
सौजन्य : Mp coverage
नोट : समाचार मूलरूप से mpcoverage.in में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !