दलित दूल्हे को चांटामार घोडी से उतारा 25 जाट समुदाय व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के लाठियां का खेड़ा गांव में रमन बेरवा को 25 जाट समुदाय के व्यक्तियों ने दलित दूल्हे को चांटा मार कर घोडी से नीचे उतार दिया और बिंदोरी नहीं निकलने दी जानकारी के अनुसार शाहपुर पुलिस थाना क्षेत्र से 7 किलोमीटर की दूरी पर लाठियां का खेड़ा गांव में देर रात बिंदोरी निकालना को लेकर विवाद हो गया और दूल्हे को चाटा मारा कर गोली से नीचे उतार दिया गया और महिलाओं सेअभद्रता एवं जाति सूचक शब्दों अभद्र भाषा का प्रयोग करके अपमानित करने का आरोप लगाते हुए शाहपुर पुलिस थाने में 27 व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया जिसमें 25 जाट समुदाय के हैं.
पुलिस ने दूल्हे रमन की रिपोर्ट के आधार पर धारा 143 एवं 323 एवं 341 के साथ 354 में एवं एसटी एक्ट में मनीष गाडरी, गोपाल गाडरी, एवं भेरू जाट ,जितेंद्र जाट, पप्पू जाट, बद्री जाट, कालू जाट ,रामचंद्र जाट, हंसराज जाट ,गोपाल जाट, रामधन जाट, बबलु जाट, नारायण जाट, देवराज जाट,, लाला जाट, महेंद्र जाट ,हरदेव जाट, राधेश्याम जाट ,गणेश जाट, मोती जाट, सुखदेव जाट, किशन जाट, छोटू जाट , सांवरलाल जाट बालकिशन जाट रामेश्वर जाट रामचंद्र जाटआदि पर मामला दर्ज किया एवं पुलिस उपाधीक्षक को जांच सौंप गई पुलिस अधीक्षक महावीर प्रसाद शर्मा पुलिस निरीक्षक राजकुमार नायक जाप्ते के साथ लठीया का खेड़ा गांव पहुंचे एवं दलित दूल्हे की पुलिस सुरक्षा के मध्य बिंदोली गांव में निकाली गई
सौजन्य : Amar ujala
नोट : समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !