बंदूकें लेकर दलित के घर घुसे दबंग, मचाया तांडव, फिर महिला के साथ की हैवानियत की हदें पार
राजगढ़. मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में दबंगों ने जमकर दबंगई दिखाई. हथियारों से लेस इन दबंगों ने एक दलित परिवार के घर में घुसकर ने केवल मारपीट की, बल्कि एक महिला के साथ गैंगरेप भी किया. पीड़ित परिवार का कहना है कि यह पूरा मामला एक जमीन से जुड़ा हुआ है. पहले भी ये दंबग इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं. वे इस मामले में समझौता करने पर अड़े थे. जब पीड़ित परिवार ने समझौता नहीं किया तो उन्होंने ये हरकत की. पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. गैंगरेप की इस घटना में अभी तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बाकी, तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
जानकारी के मुताबिक, गैंगरेप और मारपीट की यह घटना करनवास थाना इलाके के नापलिया गांव की है. पीड़ित परिवार के विक्रम जाटव और सोनू जाटव ने बताया कि 6 मई रात को करीब साढ़े 9 बजे हम लोगों ने खाना खाया ही था कि दबंग बंदूकें लेकर घर में घुस आए. उन्होंने आते ही मारपीट शुरू कर दी. उसके बाद उन्होंने बहन के कपड़े फोड़े और उसे कमरे के अंदर ले गए. पीड़ित परिवार ने बताया कि यह पूरा मामला जमीन से जुड़ा हुआ है. दबंग इस जमीन पर कब्जा करना चाहते थे. हमारे परिवार ने इस पर आपत्ति ली थी तो उन्होंने पिता जी के साथ मारपीट की थी.
समझौता न करने की दी सजा
पीड़ित परिवार ने बताया कि इस मारपीट के बाद हमने थाने में शिकायत की. दबंग चाहते थे कि हम इस मामले में समझौता कर लें. लेकिन, हमने समझौता नहीं किया तो उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद सभी घायलों को पचोर स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया. गैंगरेप पीड़िता भी जिला अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने उसका मेडिकल करा दिया है.
कोशिश करेंगे सभी आरोपियों को कड़ी सजा मिले- एसपी
राजगढ़ एसपी वीरेंद्र सिंह ने कहा कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की धारा और मारपीट की धाराओं में कार्रवाई की जा रही है. हमने अभी तक इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसमें कानून के मुताबिक कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. हमारा प्रयास है कि हम आरोपियों को कोर्ट से कठोर से कठोर सजा दिलवाएं.
सौजन्य : News18
नोट : समाचार मूलरूप से news18.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !