मुस्लिम इलाकों में साइकिल से घूमकर मांगेंगे वोट, जयंत नहीं होंगे साथ
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को मेरठ में रोड शो करेंगे। लगभग एक घंटा अखिलेश यादव साइकिल से मेरठ में घूमकर यात्रा निकालेंगे। मुस्लिम इलाकों में जनता से सपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे।
अखिलेश के इस रोड शो में रालोद प्रमुख जयंत चौधरी और आजाद समाजपार्टी के चंद्रशेखर साथ नहीं होंगे। जयंत पहले ही यूपी में चुनाव प्रचार से दूरी बना चुके हैं। सहारनपुर के रोड शो में भी जयंत नहीं आए थे। वहीं चंद्रशेखर इस रोड शो को ज्वाइन करेंगे। इसका अभी तक क्लियर नहीं हुआ है। गठबंधन में निकाय चुनाव लड़ने के बावजूद केवल सपा प्रमुख अख्रिलेश यादव साइकिल पर घूमकर रोड शो में रहेंगे।
अलीगढ़ के बाद आएंगे मेरठ
अखिलेश यादव इटावा से पहले अलीगढ़ जाएंगे। अलीगढ़ में रोड शो करेंगे। इसके बाद मेरठ पहुंचेंगे। मेरठ में लिसाड़ी गांव से रोड शो शुरू होगा। दोपहर 2.30 बजे रोड शो की शुरुआत होगी। लिसाड़ी गांव से अंजुम पेलेस, ट्यूबवेल तिराहा, गोला कुंआ, कांच का पुल जाएंगे यहीं रोड शो खत्म होगा।
इसके बाद सपा विधायक रफीक अंसारी के आवास पर पहुंचेंगे। रोड शो में अखिलेश के साथ सपा के नेता होंगे। सरधना से सपा विधायक और मेयर प्रत्याशी सीमा प्रधान के पति अतुल प्रधान सहित दूसरे नेता साइकिल से सड़कों पर घूमकर वोट मांगेंगे।
दलित इलाके से होगी रोड शो की शुरुआत
दलित, पिछड़ा और मुस्लिम के समीकरण पर चुनाव लड़ रही समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव के रोड शो का रूट भी इसी अनुसार तय किया है। अखिलेश यादव मेरठ हवाईपट्टी पर उतरेंगे। यहां लिसाड़ी गांव जो दलित बाहुल्य क्षेत्र है वहां से रोड शो की शुरुआत करेंगे। लिसाड़ी से होते हुए रोड शो गोलाकुंआ आकर समाप्त होगा। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में अखिलेश की साइकिल घूमेगी।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !