धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में दो महिलाओं समेत तीन गिरफ्तार
खड्डा (कुशीनगर)। कस्बे के भुजौली वार्ड नंबर-एक में एक ग्लास पानी से अंधापन दूर करने, कैंसर से छुटकारा, मरणासन्न को जवान बनाने आदि का प्रलोभन देने और प्रार्थना सभा कर लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित कराने का प्रयास करने के आरोप में तीन लोग किए गए हैं।
खड्डा थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्तियों के खिलाफ धर्म परिवर्तन कराने और समाज में धार्मिक भावना आहत करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है। जिन तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है, उनमें खड्डा थाना क्षेत्र के भुजौली निवासी अशोक शर्मा व सविता देवी तथा नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नेबुआ गांव की निवासी गीता चौहान शामिल हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई हिंदूवादी संगठनों के नेताओं की शिकायत पर की है।
वहां एक व्यक्ति के खेत में सामियाना डालकर आसपास व दूसरे जिले तथा बिहार तक के सौ से ज्यादा लोगों की भीड़ जुटाई गई थी और ईसाई धर्म पद्धति से प्रार्थना सभा की जा रही थी। पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ कर रही है।
बताया जा रहा है कि खड्डा थाना क्षेत्र के भुजौली वार्ड नंबर-एक में एक व्यक्ति खेत में सामियाना डालकर आसपास, दूसरे जिले तथा बिहार के सौ से अधिक लोगों की भीड़ जुटाई थी। वह ईसाई धर्म की पद्धति से प्रार्थना कर रहा था।
हिंदूवादी नेताओं का कहना था कि वह व्यक्ति इसकी आड़ में बीमारियां ठीक करने आदि का प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के अभियान में जुटा था। इस तरह का कार्य वह व्यक्ति पहले भी कर चुका है। पुलिस उसे पूर्व में भी हिरासत में ले चुकी थी। फिर भी वह अपनी आदत से बाज नहीं आ रहा था।
सूचना पर पहुंची खड्डा थाने की पुलिस ने रविवार को प्रार्थना सभा के आयोजक सहित दो महिलाओं को मौके से हिरासत में ले लिया।
प्रार्थना सभा में उपस्थित भीड़ ने पुलिस की कार्रवाई पर विरोध जताते हुए हो-हल्ला किया। पुलिस उन तीनों को हिरासत में लेकर खड्डा थाने चली गई। पुलिस उन तीनों से पूछताछ कर रही है।
क्या कहते हैं हिंदूवादी संगठन के लोग
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के भुजौली मंडल के कार्यवाह सागर जायसवाल, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला मंत्री धीरज धमाका व राम मिलन गौंड़, धर्मवीर गौंड़, हरिकेश गुप्ता आदि ने खड्डा पुलिस को सूचना दी। इन लोगों ने बताया कि कस्बे में भीड़ जुटाकर लोगों में अंधविश्वास फैलाने के साथ ही साथ ईसाई धर्म में परिवर्तित कराने का कुचक्र रचा जा रहा है। इस क्षेत्र में यह प्रवचन तेजी से बढ़ रहा है। इसमें ईसाई धर्म के प्रचार की आड़ में गरीब, अशिक्षित व दलित लोगों को ईसाई धर्म में परिवर्तित कराने का खेल चल रहा है। इस प्रार्थना सभा में प्रचारकों की ओर से दावा किया जाता है कि एक गिलास पानी में दैवीय शक्ति है। इसे पीने से हर तरह के असाध्य रोग समाप्त हो जाएंगे। जन्म से अंधा इस पानी से आंख धोए तो रोशनी आ जाएगी। कैंसर जैसी बीमारी भी ठीक हो जाएगी।
क्या कहती है पुलिस-
ईसाई धर्म में लोगों को परिवर्तन कराने की कोशिश किए जाने की सूचना पर दो महिला व एक पुरुष को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। साक्ष्य व नियमों के अनुसार जो होगा, कार्रवाई की जाएगी।
-अमित शर्मा, प्रभारी निरीक्षक, खड्डा थाना
सौजन्य : Amar ujala
नोट : समाचार मूलरूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !