पठानपुरा में रालोद और बीजेपी समर्थकों में पथराव,मारपीट
रविवार देर शाम रालोद और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पठानपुरा गांव में आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। रालोद पक्ष के दलित समाज का एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उपचार के लिए युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं दलित पक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुंच गए।
पुलिस के अनुसार प्रमोद खड़ौली रविवार शाम पठानपुरा गांव स्थित अंबेडकर धर्मशाला गए थे। वहां पर बैठक में दलित समाज के कुछ युवक जा रहे थे। रास्ते में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनोज सैनी पक्ष के भीम सैनी उन युवकों से टकरा गए। दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनों पक्षों में पथराव हुआ। पथराव के दौरान अनिल के सिर में ईंट लग गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं भाजपा प्रत्याशी मनोज सैनी का कहना है कि दूसरा पक्ष गांव से रैली निकाल रहा था और कुछ युवक नशे की हालत में थे। उन्होंने सैनी समाज के लोगों के घरों में पथराव किया और तोड़फोड़ की है। जिसमें एक युवक घायल भी हो गया था।
सौजन्य : Live hindustan
नोट : समाचार मूलरूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !