बंजर भूमि पर दलित को कब्जा करना पड़ा भारी मानवाधिकारो को ताक पर रखकर दरोगा ने कर दिया जमकर पिटाई आई गंभीर चोटें
बाराबंकी : वर्दी के नशे में चूर एक दरोगा ने मानवाधिकार के आदेशों को ताक पर रखते हुए एक दलित की बड़ी ही बेरहमी से पिटाई कर दिया पिटाई के साथ-साथ दरोगा ने दलित के साथ जातिसूचक घृणित शब्दों का प्रयोग करते हुए पुनः गंभीर धाराओं में जेल भेजने की धमकी दे डाली मामला बाराबंकी जनपद के असंद्रा थाना क्षेत्र के दादूपुर गांव का बताया जा रहा है
जहां के निवासी विजय करन पुत्र रामेश्वर गौतम ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देते हुए यह अवगत कराया कि इन्हीं के गांव के निवासी सुरेश सिंह पुत्र नत्थू सिंह ने अपने ही गांव की बंजर भूमि पर जानवरों को बांधने के लिए रखे गए बंगले को लेकर पुलिस से आपत्ति जताई थी जिससे संबंधित असंद्रा थाने पर एक लिखित तहरीर देकर 30 अप्रैल 2023 को शाम 6:30 बजे हल्का इंचार्ज मोहम्मद जैद द्वारा विजय करण को बुलाकर गांव वासियों के सामने मानवता का हनन करते हुए पिटाई किया और अपनी गाड़ी में बैठा कर थाने ले गए हवालात में बंद कर दिया जिसकी सूचना उक्त व्यक्ति किसान यूनियन अंबावत गुट का ग्राम अध्यक्ष होने के कारण उसने अपने यूनियन के जिला अध्यक्ष राम नारायण यादव को दिया
तो राम नारायण यादव द्वारा थाना अध्यक्ष से वार्ता हुई भूमि का मामला राजस्व का है आप गैरकानूनी कार्य ना करें तो उन्होंने कहा मैं अभी इन्हें छोड़ दूंगा इसके बाद हल्का इंचार्ज मोहम्मद जैद ने प्रार्थी को भद्दी भद्दी जातिसूचक गालियां ही नहीं दिया बल्कि उसे डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी और मारपीट कर दीवान से यह कहकर कि मंत्री जी का बार-बार फोन आ रहा है इसलिए 151 का मुकदमा दाखिल कर दीजिए जिसका 1 मई 2023 को उप जिला अधिकारी रामसनेहीघाट बाराबंकी की न्यायालय में पेश किया गया
जबकि प्रार्थी के चाचा मौजूदा ग्राम प्रधान है और प्रार्थी भारतीय किसान यूनियन अंबावत गुड से ग्राम अध्यक्ष है न्यायालय पर ही विजय करण द्वारा बताया कि थाने पर भी मारा गया है जमानत करवाया लगभग 6:00 बजे पुलिस की हिरासत से रिहा हुआ प्रार्थी 2 मई 2023 को जिला मुख्यालय पर अपनी चोटों का परीक्षण कराया और प्रार्थी के सर में भी चोटे आई और पीठ में भी कई जगह चोटों के निशान मिले उक्त का मेडिकल परीक्षण के बाद पीड़ित प्रार्थी ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है
सौजन्य : Swatantra prabhat
नोट : समाचार मूलरूप से swatantraprabhat.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !