दलित बुजुर्ग महिला के घर में घुसकर मारपीट, केस दर्ज
करनवास थाना क्षेत्र के ग्राम नापल्याखेड़ी में पुराने केस में राजीनामा की बात को लेकर दलित बुजुर्ग महिला के घर में घुस मारपीट करने के मामले में पुलिस (Police) ने शुक्रवार (Friday) को आरोपितों के खिलाफ एससीएसटी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है.
थाना प्रभारी अजय यादव के अनुसार ग्राम नापल्याखेड़ी निवासी कैलाशबाई (64) पत्नी रामलाल जाटव ने बताया कि पुराने केस में राजीनामा करने की बात को लेकर गुरुवार (Thursday) की रात गांव का अरविंद पुत्र घीसाराम गुर्जर, दीपक पुत्र विजयसिंह गुर्जर, मेहरबान पुत्र घीसाराम गुर्जर, बनवारी पुत्र गोपाल गुर्जर और देवेन्द्र पुत्र सांवरसिंह गुर्जर घर में घुस गए, जिन्होंने जाति के बारे में अपशब्द बोलते हुए बुजुर्ग महिला, उसके पति रामलाल, बेटी और भतीजे सुनील के साथ मारपीट की, विरोध करने पर बेटी के कपड़े फाड़ दिए और मोबाइल की तोड़फोड़ कर दी. पुलिस (Police) ने आरोपितों के खिलाफ धारा 147, 149, 456, 354, 294, 323, 506, 427, एससीएसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया.
सौजन्य : Udaipur kiran
नोट : समाचार मूलरूप से udaipurkiran.in में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !