लखीमपुर खीरी में मां बेटी की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस
लखीमपुर खीरी : जिले के हैदराबाद थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की शाम एक दलित महिला और उसकी बेटी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।
पुलिस के अनुसार, सरस्वती देवी (62) और पूनम (41) देवीपुर गांव में अपनी बेटी की ससुराल में रहती थी।
पुलिस ने बताया कि मंगलवार को सरस्वती का दामाद सुरेन्द्र अपनी पत्नी के साथ काम से घर लौटा तो सरस्वती और पूनम के खून से लथपथ शव मिले। दोनों के सिर पर धारदार हथियार से प्रहार किया गया था।
हैदराबाद थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) चंद्रभान यादव ने मंगलवार की रात ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना की सूचना आज शाम करीब सात बजे मिली और उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी।
उन्होंने कहा कि पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मौका-मुआयना किया और घटना की छानबीन शुरू कर दी गयी है।
यादव ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले के सभी पहलुओं पर तहकीकात की जा रही है।
सौजन्य : Dynamite news
नोट : समाचार मूलरूप से dynamitenews.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !