कोचिंग जा रही दलित नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास, विरोध करने पर आरोपी ने गोदा चाकू, हालत गंभीर
पश्चिमी चंपारण. बिहार के पश्चिमी चंपारण में एक बार फिर से मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. दरअसल बेतिया में कोचिंग जा रही एक दलित छात्रा (17) के साथ रेप का प्रयास किया गया है. हालांकि आरोपी जब घटना को अंजाम देने में विफल हुआ तो पीड़ित नाबालिग छात्रा पर चाकू से वार कर दिया, जिससे पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई है.
यह घटना जिले के नरकटियागंज शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है, जहां शनिवार शाम कोचिंग जा रही छात्रा के साथ उसी के गांव के एक युवक ने दुष्कर्म के प्रयास किया. हालांकि छात्रा द्वारा विरोध करने पर आरोपी युवक ने छात्रा को चाकू से गोद दिया, जिससे छात्रा बुरी तरह घायल हो गई है. उसके दहिना हाथ में चाकू लगा है. पीड़िता को इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
परिजनों ने बताया कि आरोपी ने गर्दन पर चाकू रख हवस पूरी करने की कोशिश की है. वहीं मामले में पीड़ित नाबालिग ने शिकारपुर थाने में आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाई है. पीड़ित ने शिकारपुर थाना क्षेत्र के बैतापुर गांव निवासी मो हसनैन (30) को आरोपित किया है. पीड़ित ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि वह शनिवार को अपने घर से एक निजी कोचिंग में पढ़ने जा रही थी. रास्ते में अकेला पाकर उक्त युवक ने उसे पकड़ कर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा.
हालांकि शोर गुल पर चाकू से गोद बुरी तरह जख्मी कर जान मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया. इधर नरकटियागंज एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि मामले में पीड़ित के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आरोपित की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है, शीघ्र ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.
सौजन्य : News18
नोट : समाचार मूलरूप से news18.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !