युवक की उपचार के दौरान मौत, लगाया जाम
मवाना: थाना क्षेत्र ग्राम मीवा निवासी छह दिन पूर्व गांव के दो युवकों द्वारा भूसा ढोने के बहाने घर से बुलाकर ले गए एक दलित को बेरहमी से पीटकर अधमरा कर जंगल में फेंक दिया था। शनिवार उपचार के दौरान अस्पताल में अधेड़ दलित की मौत हो गई।
शव को पुलिस ने मेडिकल में पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, लेकिन डाक्टरों द्वारा पोस्टमार्टम सही न किये जाने का आरोप लगाते हुए परिजनों सहित ग्रामीणों ने मोर्चरी पर जमकर हंगामा काटा। हंगामे के बाद डाक्टरों ने शव का दुबारा पोस्टमार्टम किया। इसके बाद परिजन शव को लेकर गांव पहुंचे और सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। परिजनों ने आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने और मुआवजे की मांग की।
मवाना क्षेत्र ग्राम मीवा निवासी पिताम्बर जाटव की गत 16 अप्रैल को गांव के जसराम और अक्षय द्वारा हुई पिटाई के बाद गंगानगर स्थित एक अस्पताल में उपचार के दौरान शनिवार सुबह मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के लिए शव को मेडिकल मोर्चरी भिजवा दिया। मेडिकल मोर्चरी पर पिताम्बर के परिजनों व तमाम ग्रामीणों ने उस समय हंगामा खड़ा कर दिया। जब डाक्टरों ने पिताम्बर के शव के पोस्टमार्टम में खानापूर्ति कर खेल कर दिया।
परिजनों ने देखा कि सिर का पोस्टमार्टम नहीं किया गया है। इस पर ग्रामीण भड़क गए और शव को अपनी सुपुर्दगी में लेने से मना कर दिया। परिजनों ने डाक्टर पर आरोप लगाया कि सत्ता के विधायक के दबाव में पोस्टमार्टम में खेल किया गया है। परिजनों ने दुबारा शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की और जमकर हंगामा काटा। परिजनों के हंगामे के बाद पिताम्बर के शव का दोबारा पोस्टमार्टम हुआ।
मृतक के परिजन और तमाम ग्रामीण मोर्चरी के बाद शव को लेकर गांव पहुुंचे और सड़क पर रखकर जाम लगा हंगामा शुरु कर दिया। परिजनों ने नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी और उन पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की। शव रखकर जाम लगने की सूचना पर एसडीएम अखिलेश यादव, सीओ आशीष शर्मा एवं इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह मय फोर्स के गांव में पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।
ग्रामीणों ने मृतक परिजनों को सरकारी नौकरी दिलाने एवं पांच लाख की आर्थिक मदद दिलाने की मांग रखी। आरोपी अक्षय व जसराम पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने व उनकी गिरफ्तारी की मांग की। एसडीएम ने परिजनों को जल्दी ही आरोपियों की गिरफ्तारी व मुआवजे का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोला और मृतक का अंतिम संस्कार किया। गांव में फिलहाल दलित गुर्जर के चलते तनाव की स्थिति बनी है। बताते हैं अक्षय जसराम गांव के पिताम्बर को घर से यह कहकर ले गए थे कि उन्हें भूसा ढुलवाना है।
इसके बाद पिताम्बर को ले जाकर मारपीट के बाद उसे जंगल में छोड़कर फरार हो गए थे। परिजनों ने गंभीर हालत में पिताम्बर को अस्पताल में भर्ती कराया था। मवाना थाने में जसराम और अक्षय के खिलाफ धारा 308 में मुकदमा दर्ज हुआ था। दलितों का आरोप है कि बीस सालों में अब तक यह चौथी हत्या है। चार हत्याओं के बाद दलित गुर्जर के बीच तनाव की स्थिति बनी है।
दबंगों ने युवक को निर्वस्त्र कर पीटा, वीडियो वायरल
मेडिकल क्षेत्र में शुक्रवार को भाजपा समर्थित दबंग युवकों ने एक युवक को जमकर पीटा। दबंगों ने गैरसंप्रदाय से जुड़ा होने पर उसे पहले तो निर्वस्त्र किया और उसे फिर सड़क पर गिरा-गिराकर पीटा। ऐसा ही मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि पुलिस ने ऐन वक्त पर दबंगों को मौके से गिरफ्तार कर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया।
मेडिकल क्षेत्र निजी अस्पताल के सामने शुक्रवार को कार की साईड लगने पर स्विफ्ट कार सवार दबंग युवक रोहित, चिराग, कुबेर, अर्जुन ने हापुड़ निवासी एक युवक को मामूली साइड लगने पर जमकर पीटा। दबंग युवकों ने यह कहकर युवक को कार से निकाला कि वह गैरसंप्रदाय से जुड़ा है। चारों ने युवक की पैंट उतार दी और उसे निर्वस्त्र करके बुरी तरह पीटा।
मारपीट की सूचना पर मेडिकल पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को मेडिकल थाने ले गई। युवकों ने मेडिकल पुलिस को भी सत्ता से जुड़ा होने का दबाव बनाते हुए रौब में लेने की कौशिश की। थाना प्रभारी योगेन्द्र ने युवकों को थाने की हवालात में डालकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। थाना पुलिस ने सभी पर गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। सूत्रों की मानें तो सभी दबंग भाजपा पार्टी से जुड़े बताये गये हैं।
सौजन्य : Dainik janwani
नोट : समाचार मूलरूप से dainikjanwani.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशि