जातिगत भेदभाव को लेकर SDM को ज्ञापन सौंपा : बहुजन समाज के लोगों का आरोप- अपराधियों को बचाते हैं स्थानीय जनप्रतिनिधि
राजसमंद जिले में आदिवासी व दलित समाज के लोगों ने शुक्रवार को कलक्टरी के बाहर जातिगत भेदभाव के प्रकरण बढ़ने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया और राजसमंद उपखण्ड अधिकारी ब्रजेश गुप्ता को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि रेलमगरा तहसील के गांव पीपली अहीरान में जातिगत मानसिकता वाले दबंगों ने गंगा माता की प्रसादी कर रहे दलित समाज के लोगो पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिसकी वजह यह थी कि कुछ समय के लिए ट्रैक्टर रुका था।
इस पर पुलिस थाना कुंवारिया में प्रकरण संख्या 0064/2023 दर्ज कराया गया। लेकिन स्थानीय जनप्रतिनिधि दबंगों को जेल जाने से बचा रही है। इसके अलावा चारभुजा तहसील के वासा गांव में भील समाज के युवक के घर मारपीट करने व जातिगत अपमानित करने के मामले में चारभुजा पुलिस थाने पर प्रकरण संख्या 0088/2023 दर्ज कराया गया था।
आरोप है कि पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। जिसको लेकर आदिवासी समाज में स्थानीय दबंगों के प्रति आक्रोश है।
इसी प्रकार पलेवा मंगरी निवासी संतोषी देवी भील के पुत्र के साथ भी मारपीट की घटना हुई। आरोप है कि इस मामले में भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। ज्ञापन में मांग की गई है कि उक्त मामलों में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित को न्याय दिलाए।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट : समाचार मूलरूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशि