नोएडा में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त, इलाके में तनाव; पुलिस बल तैनात
नोएडा । ग्रेटर नोएडा के एक गांव में बुधवार को संविधान निर्माता और दलित आइकन भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, जिससे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है। तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई है।
भारतीय संविधान के निर्माता भीमराव अंबेडकर की मूर्ति नीमक गांव के निवासी के घर के बाहर स्थित है, जोजेवर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आता है। अप्रैल 2001 को इस मूर्ति का अनावरण तत्कालीन लोकसभा सांसद खुर्जा (अब गौतमबुद्ध नगर सीट) अशोक प्रधान ने किया था।
नियंत्रण में है कानून व्यवस्थया
मामले को लेकर पुलिस ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ अज्ञात बदमाश मूर्ति को विकृत कर रहे हैं। स्थिति को देखते हुए स्थानीय जेवर थाने के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं।
साथ ही पुलिस ने बताया कि प्रतिमा को फिर से स्थापित करने का काम शुरू हो गया है। कानून व्यवस्था की स्थिति नियंत्रण में है। साथ ही पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
बता दें कि इससे पहले 14 अप्रैल को पुलिस ने अंबेडकर जयंती पर निकाली जा रही एक रैली के दौरान शांति भंग करने के प्रयास के सिलसिले में ग्रेटर नोएडा के जारचा इलाके में तीन लोगों और दो किशोरों को हिरासत में लिया था।
सौजन्य : Dainik jagran
नोट : समाचार मूलरूप से jagran.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !