मोदी जी आप दलित-आदिवासी और OBC को उनका हक नहीं दिला सकते तो हट जाइए, हम कर के दिखाते हैं: राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कर्नाटक के हमनाबाद बीदर में रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ओबीसी से वोट ले लेते हैं, लेकिन उन्हें ताकत शक्ति नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी आप दलितों, आदिवासियों और ओबीसी को उनका हक नहीं दिला सकते तो हट जाइए। हम उन्हें उनका हक दिला के दिखाते हैं।
राहुल गांधी ने जितनी आबादी उतना हक हैजटैग के साथ ट्वीट करते हुए कहा कि हम ओबीसी को उनका हक दिला के दिखाएंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का वादा है कि जितनी आबादी है सबको उनका हक मिलेगा। कहा कि 9 साल हो गए, मोदी जी ने ओबीसी से वोट लिए, लेकिन ओबीसी के लिए क्या किया।
कहा कि मोदी जी ओबीसी से वोट ले लेते हैं, लेकिन उन्हें ताकत-शक्ति कभी नहीं देते। ओबीसी की बात करनी है तो काम की बात करिए। खोखले शब्द मत दीजिए। उन्होंने कहा कि रिजर्वेशन का गैप हटा दीजिए कि देश में 50 प्रतिशत से अधिक रिजर्वेशन नहीं मिल सकता। जितने भी दलित-आदिवासी हैं उन सभी को उतना रिजर्वेशन दें।
राहुल गांधी ने कहा भारत में अगर पहली बार लोकतंत्र की बात किसी ने की और हमें लोकतंत्र का रास्ता दिखाया तो वो बसवन्ना जी थे। राहुल गांधी ने कहा कर्नाटक का बीदर बसवन्ना जो 12वीं सदी के समाज सुधारक थे उनकी ‘कर्म भूमि’ है।
जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया कि दुख की बात है कि आज RSS और BJP के लोग लोकतंत्र पर हमला कर रहे हैं। भाजपा और आरएसएस बासवन्ना के समान साझेदारी, समान अवसर के आदर्शों पर हमला कर रहे हैं और सभी को एक साथ आगे बढ़ना चाहिए। वे भारत में नफरत और हिंसा फैला रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वे हिंदुस्तान में नफरत और हिंसा फैला रहे हैं और वे गरीब और कमजोर वर्ग के लोगों से पैसे लेकर दो या तीन अमीर लोगों को दे रहे हैं।” एआईसीसी के महासचिव के सी वेणुगोपाल और रणदीप सिंह सुरजेवाला (कर्नाटक के प्रभारी), केपीसीसी के कार्यकारी अध्यक्ष और भाल्की विधानसभा सीट से उम्मीदवार ईश्वर खंडरे उपस्थित थे।
सौजन्य : One india
नोट : समाचार मूलरूप से oneindia.com में प्रकाशित हुआ है ! मानवाधिकारों के प्रति सवेदनशीलता व जागरूकता के उद्देश्य से प्रकाशित है !